Vodafone Idea को बड़ा झटका: शेयर 9% गिरा

0
66
Vodafone Idea
Vodafone Idea को बड़ा झटका: शेयर 9% गिरा

Vodafone Idea के निवेशकों के लिए मंगलवार, 26 अगस्त की सुबह निराशाजनक रही। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 9% से ज्यादा टूट गए। वजह थी दूरसंचार मंत्रालय की तरफ से आया यह साफ बयान कि ADR/AGR बकाया पर किसी नई राहत योजना पर फिलहाल कोई चर्चा नहीं हो रही है।

सरकार का साफ संदेश

मंत्री राज्य संचार (MoS) पेम्मासानी चंद्र शेखर ने 25 अगस्त को Moneycontrol से बातचीत में कहा कि,
“अभी हमारे पास कोई नई योजना नहीं है। हमने हाल ही में उनका बड़ा कर्ज इक्विटी में बदल दिया है। सरकार ने जो कुछ भी कर सकती थी, कर दिया है। फिलहाल आगे किसी बदलाव की चर्चा या योजना नहीं है।”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि Vodafone Idea को किसी भी अतिरिक्त राहत पर फैसला अकेले मंत्रालय नहीं करेगा, बल्कि पूरा मामला केंद्रीय मंत्रिमंडल, प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO), वित्त मंत्रालय और दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मिलकर ही तय किया जाएगा।

शेयर बाज़ार में हलचल

  • Vodafone Idea का शेयर 26 अगस्त की सुबह करीब 9% लुढ़का।
  • Indus Towers का शेयर भी दबाव में रहा और शुरुआती कारोबार में 3.5% गिरा।
  • YTD (Year-To-Date) आधार पर Vodafone Idea पहले ही 15% नीचे है, जबकि Indus Towers लगभग फ्लैट है।

राहत की खबर से आई थी तेजी

पिछले हफ्ते खबर आई थी कि DoT (दूरसंचार विभाग) ने PMO को कई राहत विकल्प सुझाए हैं। इसमें AGR भुगतान पर दो साल की नई मोहलत, किस्तें कम करना और ब्याज-पेनल्टी माफ करना शामिल था। इसी रिपोर्ट के बाद Vodafone Idea के शेयर दो दिन में 16% तक उछले थे।
लेकिन अब मंत्री ने साफ किया है कि “ऐसा कोई प्रस्ताव फिलहाल हमारे पास नहीं है।”

कंपनी की चिंता और रणनीति

Vodafone Idea लगातार सरकार और बैंकों से बातचीत कर रही है। कंपनी ने DoT से अपील की है कि ₹17,213 करोड़ (FY19 तक का मूलधन) को अंतिम माना जाए और ब्याज व पेनल्टी पूरी तरह माफ कर दी जाए।

कंपनी के CEO अक्षया मूंद्रा ने हाल ही में निवेशकों से कहा था कि:

  • हमारा फोकस बिजनेस में निवेश करने पर है।
  • बैंक फंडिंग पर बातचीत चल रही है, लेकिन AGR को लेकर स्पष्टता जरूरी है।
  • सरकार ने हमेशा जरूरत पड़ने पर मदद की है – चाहे 2019 में स्पेक्ट्रम किस्त स्थगन, 2021 का रिफॉर्म्स पैकेज, या 2023-25 में कर्ज को इक्विटी में बदलना।
  • हमारी अपील है कि मार्च की डेडलाइन से पहले ही मामला सुलझा दिया जाए, ताकि बैंक हमें फंडिंग देने में आगे बढ़ें।

सवाल बना हुआ है – क्या Vi टिक पाएगी?

जब मंत्री से Vodafone Idea के अस्तित्व पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा,
“ये मेरा फैसला नहीं है। हर कंपनी लगातार सरकार से किसी न किसी मुद्दे पर संपर्क करती रहती है। लेकिन अभी हमारे पास कोई नई योजना नहीं है।” यानी फिलहाल Vodafone Idea को सरकारी राहत का कोई नया तोहफ़ा मिलने वाला नहीं दिख रहा। बाजार में गिरावट इसी चिंता की ओर इशारा कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here