Vikram Solar IPO Allotment Status: जानिए कैसे करें चेक, कितना है GMP?

0
66
Vikram Solar IPO
Vikram Solar IPO Allotment Status जानिए कैसे करें चेक, कितना है GMP

सोलर एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विक्रम सोलर (Vikram Solar) का IPO निवेशकों के लिए एक बड़ा आकर्षण साबित हुआ। 19 अगस्त से 21 अगस्त 2025 तक खुले इस इश्यू (Vikram Solar IPO) को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और कुल 54.63 गुना सब्सक्राइब हुआ। अब आज, 22 अगस्त 2025 को इसका बेसिस ऑफ अलॉटमेंट जारी किया जाएगा और निवेशक यह जान पाएंगे कि उन्हें शेयर अलॉट हुए हैं या नहीं।

Vikram Solar IPO Allotment Status कैसे चेक करें?

विक्रांत सोलर के IPO का अलॉटमेंट स्टेटस निवेशक NSE, BSE और रजिस्ट्रार MUFG Intime India Pvt Ltd की वेबसाइट पर देख सकते हैं। NSE पर स्टेटस चेक करने के लिए IPO अलॉटमेंट पेज पर जाकर ‘Vikram Solar’ को सिलेक्ट करना होगा और उसके बाद अपना PAN नंबर व एप्लिकेशन नंबर डालकर सबमिट करना होगा। BSE की वेबसाइट पर भी इसी तरह प्रक्रिया है, जहां Issue Type में Equity और Issue Name में Vikram Solar चुनने के बाद PAN या एप्लिकेशन नंबर दर्ज करके अलॉटमेंट की जानकारी मिल सकती है। वहीं, रजिस्ट्रार MUFG Intime की वेबसाइट पर निवेशक PAN, Application Number, DP/Client ID या Bank Account Number डालकर अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

Vikram Solar IPO Details

यह IPO कुल ₹2,079.37 करोड़ का है, जिसमें से ₹1,500 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹579.37 करोड़ का ऑफर फॉर सेल शामिल है। इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹315 से ₹332 प्रति शेयर तय किया गया है। MUFG Intime India Pvt Ltd इस इश्यू का रजिस्ट्रार है, जबकि JM Financial, Nuvama Wealth, UBS Securities, Equirus Capital और PhillipCapital इसके बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

Subscription Status

इस IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। Qualified Institutional Buyers (QIBs) ने इसे 142.79 गुना सब्सक्राइब किया, Non-Institutional Investors (NIIs) ने 50.90 गुना, Retail Investors ने 7.65 गुना और कंपनी के कर्मचारियों ने 4.84 गुना सब्सक्राइब किया। इस तरह कुल मिलाकर यह IPO 54.63 गुना सब्सक्राइब हुआ।

IPO से जुटाई गई राशि का उपयोग

कंपनी इस IPO से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल मुख्य रूप से अपनी सब्सिडियरी VSL Green Power Pvt Ltd, तमिलनाडु में एक नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए करेगी, जिसकी क्षमता 3000 MW सोलर सेल और 3000 MW सोलर मॉड्यूल प्रोडक्शन की होगी। इसके अलावा कंपनी अपनी मौजूदा सोलर मॉड्यूल उत्पादन क्षमता को दोगुना करने और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी इस राशि का उपयोग करेगी।

Vikram Solar IPO GMP (Grey Market Premium)

22 अगस्त 2025 तक Vikram Solar IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹45 दर्ज किया गया है। इसका मतलब है कि लिस्टिंग प्राइस लगभग ₹377 प्रति शेयर रह सकता है, जो कि ऊपरी प्राइस बैंड ₹332 के मुकाबले 13.55% का प्रीमियम दर्शाता है। निवेशकों में उत्साह बना हुआ है और बाजार में उम्मीद की जा रही है कि लिस्टिंग पर यह स्टॉक मजबूत रिटर्न दे सकता है।

डिस्क्लेमर: इस खबर का मकसद केवल जानकारी देना है। यहां बताए गए शेयर, निवेश या बाज़ार से जुड़े तथ्य किसी निवेश सलाह की तरह नहीं लिए जाएं। निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च जरूर करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here