UP Police Constable : यूपी पुलिस कांस्टबल भर्ती का शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) 10 फरवरी 2025 से शुरू होगा. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने शारीरिक दक्षता परीक्षण में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए नियम में बदलाव किया है. आयोग ने कहा है कि फिजिकल टेस्ट के दौरान अभ्यर्थी कलाई घड़ी नहीं पहन सकेंगे. हालांकि, एक डिजिटल घड़ी लगाई जाएगी, जिसमें अभ्यर्थी समय देख सकेंगे.
पुलिस भर्ती बोर्ड ने अपने एक्स हैंडल पर बताया है, “आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 के अंतर्गत अर्ह अभ्यर्थियों के लिए समायोजित किए जाने वाले शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) के दौरान कलाई घड़ी के इस्तेमाल का अनुरोध कुछ अभ्यर्थियों ने किया था. बोर्ड ने अनुरोध पर विचार करने के बाद निर्णय लिया है कि परीक्षण की सुचिता के मद्देनजर अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की कलाई घड़ी का इस्तेमाल पीईटी के दौरान नहीं कर सकेंगे. लेकिन अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए फिजिकल टेस्ट वाली जगह पर डिजिटल घड़ी लगाई जाएगी.”
फिजिकल टेस्ट में लगानी होगी इतनी दौड़
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के शारीरिक मापदंड परीक्षण (PST) और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन में सफल होने वाले उम्मीदवारों को 10 फरवरी से शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए बुलाया गया है. इसमें पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी. जबकि महिला उम्मीदवारों को 2.4 किमी की दौड़ 14 मिनट में पूरी करनी होगी.
इन अभ्यर्थियों के लिए जारी हो गए हैं एडमिट कार्ड
शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए अभी उन अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी हुए हैं, जिनका डीवी और पीएसटी 24 जनवरी तक पूरा हो गया था. जिनके दस्तावेजों के वेरीफिकेशन की प्रक्रिया अभी चल रही है, उनके लिए एडमिट कार्ड अभी नहीं जारी हुए हैं. पीईटी के दूसरे चरण में 10 फरवरी से उन अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड डाउनलोड हो सकेंगे, जिनका डीवी और पीएसटी 24 जनवरी के बाद संपन्न हुआ है.