रायबरेली जिले के ऊंचाहार थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है। यहां कुछ लोगों ने एक युवक को चोर समझकर बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
रेलवे ट्रैक के पास मिला था शव
घटना 2 अक्टूबर 2025 की है, जब ऊंचाहार पुलिस को सूचना मिली कि ईश्वरदासपुर हॉल्ट के पास रेलवे ट्रैक से करीब 20 फीट की दूरी पर एक अज्ञात शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बाद में मृतक की पहचान हरिओम (38) पुत्र गंगादीन निवासी तरावती का पुरवा, कोतवाली फतेहपुर, जनपद फतेहपुर के रूप में हुई।
चोर समझकर पीटा गया था हरिओम
पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर थाना ऊंचाहार में केस दर्ज किया गया। जांच में सामने आया कि हरिओम को कुछ लोगों ने चोर समझ लिया था और उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई, पांच आरोपी गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ऊंचाहार पुलिस टीम ने छापेमारी शुरू की। 4 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर गुलरहिया तिराहे के पास से पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं —
- वैभव सिंह पुत्र वीरेन्द्र बहादुर सिंह
- विपिन मौर्या उर्फ अनुज मौर्या पुत्र रामफल मौर्या
- विजय कुमार पुत्र बैजनाथ
- सहदेव पुत्र बैजूलाल पासी
- सुरेश कुमार पुत्र रामसेवक मौर्या
सभी आरोपी ग्राम डाण्डेपुर जमुनापुर, थाना ऊंचाहार, जनपद रायबरेली के निवासी हैं।
घटनास्थल से बरामद हुआ सामान
पुलिस ने आरोपियों से 2 चमड़े की बेल्ट, 1 शर्ट, 1 यूकेलिप्टिस की लकड़ी की डंडा और 1 बनियान बरामद की है। पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।