Suryakumar Yadav ने एशिया कप की मैच फीस दान की, कहा – “शहीदों और सेना के परिवार हमेशा याद रहेंगे”

0
9
Suryakumar Yadav ने एशिया कप की मैच फीस दान की, कहा – शहीदों और सेना के परिवार हमेशा याद रहेंगे
Suryakumar Yadav ने एशिया कप की मैच फीस दान की, कहा – शहीदों और सेना के परिवार हमेशा याद रहेंगे

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान Suryakumar Yadav ने बड़ा कदम उठाते हुए एशिया कप 2025 की पूरी मैच फीस भारतीय सेना और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों को दान करने का ऐलान किया है।

सूर्यकुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा – “मैंने तय किया है कि इस टूर्नामेंट की मैच फीस हमारी आर्म्ड फोर्सेज और उन परिवारों को दान करूँगा, जिन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में अपने प्रियजनों को खोया। आप हमेशा मेरी दुआओं में रहेंगे।”

एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता और तीनों मुकाबलों में जीत हासिल की। फाइनल के बाद भी सूर्यकुमार ने पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। पहले भी वह दो बार ऐसा कर चुके हैं।

सूर्यकुमार ने कहा था – “यह सही समय है जब हम उन परिवारों के साथ खड़े हों जिन्होंने अपनों को खोया। यह जीत हम अपनी सेना को समर्पित करते हैं।”

विवाद उस वक्त और बढ़ गया जब भारत ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) प्रमुख और पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री मोहसिन नक़वी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक नक़वी ट्रॉफी अपने साथ ले गए।

पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार ने कहा – “हमारे लिए असली ट्रॉफी मेरे 14 साथी हैं। वही मेरी यादों में रहेंगे।”

उधर, पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा ने टीम इंडिया के व्यवहार पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह “ग़लत मैसेज” है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here