असम: बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल की अंतिम वोटर लिस्ट जारी, BTR में 26.58 लाख मतदाता

0
76
असम
असम बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल की अंतिम वोटर लिस्ट जारी, BTR में 26.58 लाख मतदाता

असम राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (BTC) की 40 सीटों के लिए अंतिम फोटो निर्वाचन सूची जारी कर दी। सितंबर में होने वाले इन चुनावों में बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (BTR) के पांच जिलों में कुल 26,58,477 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

राज्य सरकार द्वारा कराए गए परिसीमन (Delimitation) के बाद BTR में 81 नए गांव शामिल किए गए हैं।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, कुल मतदाताओं में 13,23,487 महिलाएं, 13,23,673 पुरुष और 17 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं। इस बार 3,279 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनकी अंतिम सूची 18 अगस्त को प्रकाशित होगी, जब मतदान केंद्रों का अंतिम पुनर्गठन पूरा हो जाएगा।

मतदाता ऐसे कर सकते हैं नाम चेक
निर्वाचन आयोग ने बताया कि मतदाता अपने नाम की जांच EPIC नंबर (वोटर आईडी) के जरिए या EC की वेबसाइट के “Citizen Corner” से अपने मतदान केंद्र की डिटेल डाउनलोड करके कर सकते हैं।

भागीदारी बढ़ाने के लिए कदम
वोटर टर्नआउट बढ़ाने के लिए आयोग ने फैसला किया है कि नामांकन की अंतिम तारीख तक ऐसे सभी पात्र व्यक्तियों के नाम भी जोड़े जाएंगे, जिनके नाम ECI की सप्लीमेंट्री रोल में हैं और जिनके पास वैध EPIC कार्ड है।

सितंबर में चुनाव
40 सदस्यीय BTC में कोकराझार, उदालगुरी, बक्सा, चिरांग और तामुलपुर जिले शामिल हैं। इन सभी जिलों में सितंबर में मतदान होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here