पूर्वी यूरोप में तनाव एक बार फिर बढ़ गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस के ड्रोन पोलैंड की हवाई सीमा में घुस गए, जिसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कड़ी प्रतिक्रिया दी।
ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म Truth Social पर लिखा – “What’s with Russia violating Poland’s airspace with drones? Here we go!”। उनके इस बयान को लेकर अब NATO और रूस के बीच हालात और बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है।
पोलैंड और अमेरिका के बीच हाई लेवल बातचीत
व्हाइट हाउस ने कन्फर्म किया है कि राष्ट्रपति ट्रंप इस स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं। वह आज ही पोलैंड के राष्ट्रपति करोल नवरोकी से बातचीत करेंगे। यह कॉल ऐसे समय में हो रही है जब सिर्फ एक हफ्ता पहले ही नवरोकी ने वॉशिंगटन का दौरा किया था।
पोलैंड का अलर्ट और NATO की चिंता
पोलैंड के अधिकारियों का कहना है कि रूस ने बीती रात यूक्रेन पर हमला करते हुए कई ड्रोन भेजे, जिनमें से कुछ उनकी सीमा में भी घुस गए। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि इन ड्रोन ने किसी तरह का नुकसान पहुंचाया है या नहीं। लेकिन इस घटना ने NATO देशों के बीच चिंता बढ़ा दी है।
ट्रंप का इंटेलिजेंस ब्रीफिंग
ट्रंप सुबह 11:30 बजे (ET) अपनी दैनिक इंटेलिजेंस ब्रीफिंग लेंगे, जिसमें पोलैंड घटना और क़तर से जुड़ी स्थिति पर चर्चा होगी। वहीं शाम को वह रोज गार्डन पैटियो में डिनर होस्ट करेंगे, लेकिन यह साफ नहीं है कि वह प्रेस को संबोधित करेंगे या नहीं।
स्थिति क्यों गंभीर है?
रूस-यूक्रेन युद्ध लगातार अपने पड़ोसी देशों को प्रभावित कर रहा है। पोलैंड की सीमा का उल्लंघन NATO के लिए बड़ा खतरा माना जा रहा है क्योंकि NATO चार्टर के तहत किसी सदस्य देश पर हमला सभी पर हमला माना जाता है। ऐसे में यह ड्रोन इंकर्सन (Airspace Violation) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ा विवाद खड़ा कर सकता है।