RSSP पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने लोकसभा चुनाव में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य के इस फैसले के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है की स्वामी प्रसाद मौर्य और चंद्रशेखर मिलकर थर्ड फ्रंट बना सकते हैं।
RSSP के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण को दिया समर्थन …सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके दी जानकारी
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज बीजेपी के राज में देश के करोड़ नौजवान बेरोजगार झेल रहे हैं और भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर रावण नौजवान और कर्मठ एवं सामाजिक न्याय के प्रति समर्पित युवा नेता हैं। और मैं नगीना की जनता से चंद्रशेखर आजाद जी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील भी करता हूं।
चंद्रशेखर आजाद नगीना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। उन्होंने पिछले दिनों यहां से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।