Royal Enfield चाहने वालों के लिए खुशखबरी! Classic 350, Meteor 350, Bullet 350 और Hunter 350 हुईं सस्ती

0
40
Royal Enfield चाहने वालों के लिए खुशखबरी! Classic 350, Meteor 350, Bullet 350 और Hunter 350 हुईं सस्ती
Royal Enfield चाहने वालों के लिए खुशखबरी! Classic 350, Meteor 350, Bullet 350 और Hunter 350 हुईं सस्ती

अगर आप Royal Enfield की बाइक लेने का सपना देख रहे हैं तो अब आपके लिए शानदार मौका है। कंपनी ने ऐलान किया है कि उसकी 350cc इंजन वाली मोटरसाइकिलें 22 सितंबर से सस्ती हो जाएंगी। यह बदलाव GST 2.0 टैक्स स्ट्रक्चर लागू होने के बाद किया गया है।

कंपनी के मुताबिक, Classic 350, Goan Classic 350, Meteor 350, Bullet 350 और Hunter 350 जैसी पॉपुलर बाइक्स पर कीमतों में कटौती होगी।

बड़ी बाइक्स होंगी महंगी

जहां 350cc वाली बाइक्स अब ग्राहकों के लिए ज्यादा किफायती होंगी, वहीं 450cc और 650cc इंजन वाली Royal Enfield बाइक्स महंगी हो जाएंगी। इनमें शामिल हैं –

  • Scram 440
  • Himalayan 450
  • Guerilla 450
  • Classic 650
  • Bear 650
  • Shotgun 650
  • Super Meteor 650
  • Interpreter 650
  • Continental GT 650

क्यों सस्ती हुईं 350cc बाइक्स?

हाल ही में हुई GST काउंसिल की बैठक में टू-व्हीलर्स पर टैक्स स्ट्रक्चर बदल दिया गया।

  • 350cc तक की बाइक्स पर टैक्स दर 28% से घटाकर 18% कर दी गई है।
  • वहीं, 350cc से ज्यादा इंजन वाली बाइक्स पर टैक्स अब 40% हो गया है (पहले कुल 31% था)।

यानी अब छोटी बाइक्स पर 10% कम टैक्स लगेगा, जबकि बड़ी बाइक्स पर 9% ज्यादा टैक्स देना होगा।

Royal Enfield की बाइक्स की मौजूदा कीमत (Ex-Showroom)

  • Classic 350 – Rs 1.93 लाख से Rs 2.30 लाख
  • Goan Classic 350 – Rs 2.35 लाख से Rs 2.38 लाख
  • Meteor 350 – Rs 2.06 लाख से Rs 2.30 लाख
  • Bullet 350 – Rs 1.74 लाख से Rs 2.18 लाख
  • Hunter 350 – Rs 1.50 लाख से Rs 1.82 लाख

अगर आप 350cc Royal Enfield खरीदने की सोच रहे थे तो अब सही वक्त है। नई GST दरों के चलते इनकी कीमतें घटेंगी और त्योहारों के सीजन में यह ऑफर ग्राहकों के लिए बोनस साबित हो सकता है। वहीं, बड़ी Royal Enfield बाइक्स के शौकीनों को अब ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here