भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज Rishabh Pant इस वक्त टीम से बाहर जरूर हैं, लेकिन उनकी कमाई और लाइफस्टाइल किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है. चोट की वजह से मैदान से दूर रहने वाले पंत की नेटवर्थ 100 करोड़ रुपये से ज्यादा है. कम उम्र में ही उन्होंने क्रिकेट और विज्ञापनों के जरिए करोड़ों की कमाई की है.
Rishabh Pant: क्रिकेटर बनने तक का सफर
रुड़की में 4 अक्टूबर 1997 को जन्मे Rishabh Pant का सफर आसान नहीं था. उन्होंने दिल्ली में क्रिकेट सीखने के दौरान कई रातें मोतीबाग गुरुद्वारे में गुजारीं. कड़ी मेहनत और बेखौफ अंदाज ने उन्हें टीम इंडिया का अहम खिलाड़ी बना दिया. पंत अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के लिए जाने जाते हैं.
100 करोड़ से ज्यादा की नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2025 में Rishabh Pant की कुल संपत्ति करीब 100 करोड़ रुपये है. उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा क्रिकेट और ब्रांड एंडोर्समेंट से आता है. पंत आईपीएल 2025 में सबसे महंगे खिलाड़ी बने, जब उन पर 27 करोड़ रुपये की बोली लगी थी.
बीसीसीआई और आईपीएल से तगड़ी सैलरी
बीसीसीआई ने ऋषभ पंत को बी से ए ग्रेड में प्रमोट किया है. उन्हें बोर्ड से सालाना 5 करोड़ रुपये मिलते हैं. वहीं, एक टेस्ट मैच खेलने के लिए उन्हें 15 लाख, वनडे के लिए 6 लाख और टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपये मिलते हैं. आईपीएल में पंत की सैलरी 27 करोड़ रुपये है.
विज्ञापनों से भी मोटी कमाई
क्रिकेट के अलावा ऋषभ पंत कई बड़ी कंपनियों के ब्रांड एंबेस्डर हैं. एडिडास, जेएसडब्ल्यू, ड्रीम 11, रियलमी, कैडबरी और जोमैटो जैसे ब्रांडों से वह सालाना 10-15 करोड़ रुपये तक कमा लेते हैं.
करोड़ों के घर और लग्जरी गाड़ियां
ऋषभ पंत के पास दिल्ली, हरिद्वार, देहरादून और रुड़की में आलीशान घर हैं. दिल्ली में उनका घर करीब 2 करोड़ रुपये का है. इसके अलावा उनके पास लग्जरी कारों का बड़ा कलेक्शन है. इसमें 1.32 करोड़ की ऑडी A8, करीब 2 करोड़ की फोर्ड मस्टैंग और लगभग 2 करोड़ की मर्सिडीज-बेंज GLE शामिल है.
पिकलबॉल टीम के सह मालिक
क्रिकेट और ब्रांड्स के अलावा ऋषभ पंत खेल बिजनेस में भी एंट्री कर चुके हैं. उन्होंने हाल ही में वर्ल्ड पिकलबॉल लीग की “मुंबई पिकल पावर” टीम खरीदी है. यह टीम उन्होंने ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के साथ मिलकर खरीदी है.
भले ही चोट की वजह से ऋषभ पंत इस वक्त मैदान से बाहर हैं, लेकिन उनकी कमाई और लाइफस्टाइल लगातार सुर्खियों में रहती है. करोड़ों की संपत्ति, ब्रांड डील्स और लग्जरी लाइफ ने उन्हें भारत के सबसे रिच क्रिकेटर्स की लिस्ट में ला खड़ा किया है.