गोरखपुर (Gorakhpur) से बीजेपी सांसद (BJP MP) और अभिनेता रवि किशन (Ravi Kishan) का दामन दागदार हो रहा है। बीजेपी सांसद Ravi Kishan इन दिनाें विवादों में घिर गए हैं। यहां एक महिला उनकी पत्नी होने का दावा कर रही है। इतना ही नहीं महिला के साथ उसकी एक बेटी भी है जिसे वो रवि किशन की बेटी बता रही है।
महिला का नाम अपर्णा ठाकुर है। महिला ने बीजेपी सांसद रवि किशन को अपना पति बताया है। महिला ने दावा किया है कि दोनों की एक बेटी भी है और उनकी शादी 1996 में मुंबई में हुई थी। शादी के समय फोन नहीं था तो शादी की फोटो नहीं है, लेकिन साथ में घूमने-फिरने की फोटो मेरे पास है। उनकी फैमिली में सबको मेरे बारे में पता है।” अभी तक इस मामले में एक्टर और सांसद रवि किशन ने कोई बयान नहीं दिया है।
Ravi Kishan की पत्नी होने का दावा कर रही महिला अपर्णा ठाकुर का कहना है कि एक्टर रवि किशन उन्हें और उनकी बेटी काे उनके लीगल राइट्स दें। जिसके वो हकदार है। अपर्णा का कहना है की अगर रवि किशन ऐसा नहीं करते तो वो कोर्ट से न्याय मांगेगी।