रायबरेली में यातायात पुलिस का चेकिंग अभियान, 485 वाहनों का ई-चालान

0
4
रायबरेली में यातायात पुलिस का चेकिंग अभियान, 485 वाहनों का ई-चालान
रायबरेली में यातायात पुलिस का चेकिंग अभियान, 485 वाहनों का ई-चालान

रायबरेली में यातायात पुलिस ने 30 सितम्बर 2025 को मिशन शक्ति अभियान के तहत बड़े स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक यातायात और उनकी टीम ने जिले के प्रमुख चौराहों और तिराहों पर वाहनों की गहन चेकिंग की।

इस दौरान ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई। काली फिल्म लगाकर चलने वाले वाहन, बिना हेलमेट के बाइक सवार, तीन सवारी बैठाकर चलने वाले दोपहिया वाहन, स्टंटबाजी करने वाले युवक, नो पार्किंग में खड़े वाहन, जाति सूचक शब्द लिखे वाहन और फॉल्टी नम्बर प्लेट वाले वाहन पकड़े गए। चेकिंग के दौरान कुल 485 वाहनों का ई-चालान किया गया।

यातायात पुलिस ने वाहन मालिकों और चालकों को हिदायत दी कि वे अपने वाहनों पर काली फिल्म, हूटर और जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल न करें। साथ ही हेलमेट पहनने और सभी यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। पुलिस ने यह भी साफ किया कि भविष्य में नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here