रायबरेली: पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा की अगुवाई में आज थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग (AHTU) और विशेष किशोर पुलिस इकाई (SJPU) की मासिक समन्वय गोष्ठी आयोजित की गई। यह बैठक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बचत भवन में हुई।
बैठक में जिले के सभी थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। इसमें महिला व बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ द्वारा जारी SOP, अनुसंधान से जुड़ी चुनौतियां और बच्चों से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
चर्चा के मुख्य बिंदु:
- गुमशुदा बच्चों की खोज और लंबित मामलों की समीक्षा
- बाल श्रम, बाल विवाह और बाल भिक्षावृत्ति पर रोक
- लैंगिक समानता और साइबर क्राइम से सुरक्षा
- POCSO एक्ट और SC/ST एक्ट से जुड़े प्रावधान
- JJ एक्ट के तहत सामाजिक पृष्ठभूमि रिपोर्ट और प्रक्रियाएं
- POCSO मामलों की सूचना 24 घंटे के अंदर CWC को भेजने का निर्देश
- पीड़ितों के आवासन और त्वरित न्याय सुनिश्चित करने पर जोर
बैठक में जिला प्रशासन के कई विभाग जैसे CWC, किशोर न्याय बोर्ड, वन स्टॉप सेंटर, मेडिकल विभाग, ड्रग्स विभाग, अभियोजन कार्यालय, जिला बाल संरक्षण इकाई, श्रम विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए।
बैठक के अंत में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जागरूकता अभियान तेज किए जाएं और बाल अधिकारों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए।