रायबरेली पुलिस ने त्योहारों से पहले एक बड़ी सफलता हासिल की है। कोतवाली नगर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी की योजना बना रही 8 अन्तरजनपदीय महिला चोरों को रंगे हाथ पकड़ लिया। इनके पास से सोने की चैन के टुकड़े, कटर और ब्लेड भी बरामद हुए।
कैसे पकड़ में आई महिला चोर गैंग?
20 सितंबर को वादी पुष्पेंद्र कुमार सोनी ने पुलिस को तहरीर दी थी कि उनकी दुकान डॉयरेक्टर ऑफ स्कूल लिमिटेड (एसजेएस स्कूल, कचहरी रोड के पास) से 13 सितंबर को दो महिलाएं गहने देखने के बहाने आईं और सोने की चैन चोरी कर ले गईं। इस पर थाना कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज हुआ और जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान 29 सितंबर को पुलिस टीम ने रेलवे ट्रैक के पास कैंप हाउस के सामने छापेमारी की और चोरी की योजना बना रही महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया।
चोरी का तरीका
पुलिस पूछताछ में आरोपित महिलाओं ने बताया कि ये सब पहले से योजना बनाकर दो हिस्सों में बंट जाती थीं। भीड़-भाड़ वाली जगहों, मंदिरों और मेलों में जाकर ये महिलाएं कटर से चैन या मंगलसूत्र काट लेतीं और ब्लेड से पर्स/पॉकेट मार लेतीं। चोरी किया हुआ सामान तुरंत अपनी साथी महिला को पकड़ा देतीं ताकि तलाशी में कुछ न मिले।
अभियुक्ता महिमा ने कबूल किया कि 13 सितंबर को उसने अपनी साथियों शशिकला और सुनीता के साथ मिलकर एसजेएस स्कूल के पास ज्वैलर्स की दुकान से सोने की चैन चोरी की थी।

गिरफ्तार महिलाएं
- महिमा पत्नी राजन – गोरखपुर
- शशिकला उर्फ मीना पत्नी राजदेव – बस्ती
- सुनीता पत्नी महेन्द्र – गोरखपुर
- सरिता पत्नी सोनू – सिद्धार्थनगर
- बिन्दु उर्फ बीना पत्नी रंजीत – महराजगंज
- उर्मिला पत्नी कमलेश – अंबेडकरनगर
- गीता पत्नी रामरेखा – गोरखपुर
- रिकी पत्नी विशाल – गोरखपुर
पुलिस ने सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।