रायबरेली में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर कचहरी परिसर में ही जानलेवा हमला कर दिया। मामला कोतवाली नगर थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने आरोपी पति को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के अनुसार, पीड़िता सीमा पत्नी मिथुन, जो मूल रूप से कुमेदान का पुरवा थाना जायस, जनपद अमेठी की रहने वाली हैं, ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह अपने पति मिथुन पुत्र बच्चन सिंह, निवासी मोहर सिंह पुर उरसान, थाना डेरापुर, जनपद कानपुर देहात से पिछले दो साल से अलग रह रही है।
सीमा ने बताया कि वह आज अपने पति से तलाक की प्रक्रिया के लिए रायबरेली कचहरी पहुंची थी। इसी दौरान बातचीत के बीच आरोपी मिथुन ने अचानक लोहे का बांका निकालकर उस पर हमला कर दिया। हमले में सीमा के सिर पर गंभीर चोट आई, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया। कार्रवाई करते हुए थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम ने आरोपी मिथुन को न्यायालय परिसर से ही गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त एक लोहे का बांका बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
मिथुन पुत्र बच्चन सिंह, निवासी मोहर सिंह पुर उरसान, थाना डेरापुर, जनपद कानपुर देहात।
बरामदगी:
एक लोहे का बांका (घटना में प्रयुक्त)।