रायबरेली में जनरेटर चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 8 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने दो चोरी के जनरेटर बरामद किए

0
18
रायबरेली में जनरेटर चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश
रायबरेली में जनरेटर चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश

रायबरेली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना जगतपुर पुलिस ने जनरेटर चोरी करने वाले गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 2 चोरी किए गए जनरेटर बरामद किए हैं।

ऐसे हुआ मामला दर्ज

थाना जगतपुर क्षेत्र के निवासी राजकुमार साहू ने अपना जनरेटर चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस ने बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया।
इसी तरह पुष्पराज सिंह ने एक्सप्रेस-वे निर्माण में इस्तेमाल हो रहे कंपनी के जनरेटर की चोरी की शिकायत दी, जिस पर बीएनएस में केस दर्ज किया गया था। दोनों मामलों में पुलिस जांच कर रही थी।

ऐसे पकड़े गए आरोपी

आज (6 अक्टूबर) पुलिस टीम ने अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग शुरू की। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों मुकदमों में वांछित 8 अभियुक्तों को धर दबोचा।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पिंकू पुत्र अमृतलाल निवासी हरदी टीकर थाना जगतपुर, मनीष मौर्या पुत्र मलखान निवासी बहेरवा थाना ऊंचाहार, शिवा पटेल पुत्र शिवकुमार निवासी मायेमऊ थाना जगतपुर, कुंवरजीत पटेल पुत्र रघुनन्दन निवासी बालेपुर थाना भदोखर, सचिन पुत्र हरिश्चन्द्र निवासी शिवगंज थाना जगतपुर, सुभाष उर्फ शुभम पुत्र स्वर्गीय जगदीश निवासी बालेपुर थाना भदोखर, सचिन पटेल पुत्र श्यामलाल निवासी मधवापुर थाना जगतपुर और राजकुमार पुत्र मोतीलाल निवासी गौवा बाजार थाना सलोन शामिल हैं।

पुलिस ने क्या कहा

थाना जगतपुर पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों के पास से दो चोरी के जनरेटर बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2)/317(2) बीएनएस के तहत अग्रिम कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

पुलिस का कहना है कि जिले में अपराधियों पर लगातार नकेल कसी जा रही है, और ऐसे अभियानों में आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here