उसे पीएचसी मानधाता से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। चुनाव को लेकर पुलिस लगातार पैदल गस्त और सुरक्षा का एहसास दिलाती है। वहीं बदमाश लगातार घटना को अंजाम दे रहे हैं। पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने ननिहाल आये युवक को विवाद के बाद गोली मारी। घायल युवक सीएचसी से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
मानधाता के रामपुर बंतरी निवासाी 22 वर्षीय परवेज का ननिहाल रानीगंज के नरसिंहगढ़ में जुम्मन खान के घर पर है। शुक्रवार को जुम्मन का भाई ननिहाल आया था। आरोप है कि पड़ोस के कुछ लोगों ने उसे पीट दिया। जानकारी पर शनिवार को वो मामा के घर आया तो भाई को पीटने वालों से विवाद हो गया।
आरोप है कि विरोधियों ने इस दौरान उसे गोली मार दी। छर्रे लगने से वह वह घायल हो गया। दुर्गागंज चौकी इंचार्ज रोहित यादव ने बताया कि मारपीट में चोटें आई हैं। गोली नहीं लगी है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।
सूचना मिलने पर पुलिस उसे पीएचसी मानधाता ले गई। वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।