समाजवादी पार्टी MLA रागिनी सोनकर पर भड़कीं पूजा पाल, बोलीं – पिता की विरासत…..

0
86
समाजवादी पार्टी
समाजवादी पार्टी MLA रागिनी सोनकर पर भड़कीं पूजा पाल

समाजवादी पार्टी से निष्कासित चायल विधायक पूजा पाल और सपा विधायक रागिनी सोनकर के बीच बयानबाज़ी ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया है। हाल ही में जब मीडिया ने रागिनी सोनकर से पूजा पाल पर प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने सवाल किया – “कौन हैं पूजा पाल?” इसी टिप्पणी पर पूजा पाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

पूजा पाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर रागिनी सोनकर पर सीधा हमला बोला। उन्होंने लिखा – “किसी ने पूछा है पूजा पाल कौन? पिता की विरासत से विधायक बनने वाले को जवाब देने का मतलब नहीं। जब मैं न्याय और अत्याचार के खिलाफ कोर्ट-कचहरी के चक्कर काट रही थी, तब कुछ लोग अपने पिता की एंबेसेडर कार में बड़े कॉलेजों में पढ़ रहे थे। ऐसे लोग संघर्ष का मूल्य क्या ही समझेंगे।”

उन्होंने आगे कहा कि, “पूजा पाल वह PDA की पीड़ित महिला है जिसने अन्याय और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई। जब मैं लड़ाई लड़ रही थी, तब कुछ लोग उसी माफिया के घर चाय-पानी कर रहे थे।”

रागिनी सोनकर का पलटवार

रागिनी सोनकर ने कहा कि पूजा पाल ने समाजवादी पार्टी को धोखा दिया है। उनके मुताबिक, “वो सपा के भरोसे चुनाव जीतीं और बाद में पार्टी के खिलाफ जाकर मुख्यमंत्री की तारीफ करने लगीं। जनता इस पर नाराज है।” रागिनी ने यह भी साफ किया कि पार्टी का ऐक्शन उसकी आंतरिक प्रक्रिया है।

विवाद की वजह

गौरतलब है कि यूपी विधानसभा के मानसून सत्र में पूजा पाल ने सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा था कि “मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद को मिट्टी में मिलाने का काम मुख्यमंत्री ने किया।” उनके इस बयान के कुछ घंटे बाद ही सपा ने उन्हें निष्कासित कर दिया था। इसके बाद से ही पूजा पाल लगातार सपा और उसके नेताओं पर हमलावर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here