भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार Pawan Singh इन दिनों रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं। शो का ताजा प्रोमो सामने आया है, जिसमें पवन सिंह अपने निजी जीवन, रिश्तों और शादीशुदा जिंदगी पर खुलकर बातें करते दिखे। इस दौरान उन्होंने अपनी पहली पत्नी को याद करते हुए भावुक कर देने वाला किस्सा साझा किया।
पहली पत्नी को याद कर हुए भावुक
प्रोमो में पवन सिंह घर के अन्य प्रतियोगियों से बातचीत करते हुए कहते हैं –
“मेरी शादी हुई थी एक लड़की से, लेकिन तीन महीने के अंदर ही उसने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वो देवी थी, जिसको मैंने खो दिया।”
यह कहते-कहते अभिनेता काफी भावुक हो गए और उनकी आंखें नम हो गईं।
दूसरी बार प्यार और फिर विवाद
पवन सिंह ने आगे बताया कि कुछ साल बाद उनकी जिंदगी में फिर किसी के साथ नजदीकियां बढ़ीं। लेकिन परिवार वालों की सहमति न होने के कारण रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया। उन्होंने कहा –
“परिवार वालों की मर्जी मेरे लिए सबसे अहम है। मैंने हमेशा यही ठाना था कि जिंदगी वहीं बसेगी, जहां परिवार चाहेंगे। मैं खुद से लव मैरिज नहीं कर सकता।”
उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि यह रिश्ता टूटने के बाद उनकी निजी जिंदगी में और भी उतार-चढ़ाव आए और मामला तलाक तक पहुंच गया।
पवन सिंह और अक्षरा सिंह का रिश्ता
हालांकि पवन सिंह ने शो में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन फैंस का मानना है कि यह इशारा भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह की ओर था। लंबे समय तक दोनों के रिश्ते और शादी की खबरें सुर्खियों में रहीं, लेकिन बाद में यह रिश्ता टूट गया।
निजी जीवन और शादी
- पवन सिंह ने पहली शादी 2014 में प्रिया कुमारी सिंह से की थी, लेकिन शादी के तीन महीने बाद ही उनका निधन हो गया।
- इसके बाद पवन सिंह और अक्षरा सिंह के रिश्ते की चर्चा खूब हुई।
- साल 2018 में उन्होंने ज्योति सिंह से शादी की, जिसने फैंस को चौंका दिया।