पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे में पांच विकेट से हराया, हसन नवाज-हुसैन तलत की शतकीय साझेदारी ने दिलाई जीत

Date:

टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत भी जीत के साथ की। त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने मेजबान टीम को 5 विकेट से मात दी। हालांकि यह जीत पाकिस्तान के लिए आसान नहीं रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 49 ओवर में 280 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में पाकिस्तान ने लक्ष्य को 48.5 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत साधारण रही। एक समय टीम ने 180 रन तक पहुंचते-पहुंचते अपने पांच विकेट गंवा दिए थे और मैच उनके हाथ से फिसलता नजर आ रहा था। लेकिन हसन नवाज और हुसैन तलत की बेहतरीन नाबाद साझेदारी ने टीम को संकट से निकालकर जीत दिलाई। हसन ने 54 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 63 रन बनाए, जबकि हुसैन तलत ने 37 गेंदों में 41* रन (4 चौके, 1 छक्का) जोड़े। दोनों के बीच 104 रनों की अविजित साझेदारी हुई।

पाकिस्तान की पारी:

ओपनर सैम अयूब 12 गेंदों में सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अब्दुल्ला शफीक (29) ने बाबर आजम के साथ मिलकर टीम को संभाला, लेकिन शामर जोसेफ ने यह साझेदारी तोड़ी। बाबर आजम 47 रन बनाकर अर्धशतक से चूक गए। सलमान अगा ने 23 रन बनाए जबकि कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 53 रन (69 गेंद, 4 चौके) का योगदान दिया।

वेस्टइंडीज की पारी:

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को शाहीन अफरीदी ने चौथे ही रन पर पहला झटका दिया। ब्रेंडन किंग बिना खाता खोले आउट हो गए। एविन लुईस (53) और कैसी कार्टी (30) ने पारी को संभाला। शेरफन रदरफोर्ड 10 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान शै होप (55) और रोस्टन चेज (42) ने मध्यक्रम में अच्छी साझेदारी की। अंत में गुडकेश मोती ने 18 गेंदों में 31 रन की तेज पारी खेलकर स्कोर 280 तक पहुंचाया।

गेंदबाजी में पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 विकेट लिए। नसीम शाह और सलमान अगा को भी 2-2 सफलता मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

GlobeTrotter: महेश बाबू–राजामौली की SSMB29 पर बड़ा अपडेट

GlobeTrotter- तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू और ब्लॉकबस्टर...

Oppo K13 Turbo जल्द लॉन्च, मिलेगा Snapdragon 8s Gen 4 और 80W फास्ट चार्जिंग

Oppo ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है...

Huma Qureshi के चचेरे भाई की हत्या! दिल्ली में पार्किंग विवाद ने ली जान!

दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने...

Salakaar review: जासूसी, साज़िश और देशभक्ति का धमाकेदार मेल

Salakaar वेब सीरीज़ हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर...