पाकिस्तान और वेस्टइंडीज़ के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला पाकिस्तान ने रोमांचक अंदाज में 14 रन से जीत लिया। इस जीत के हीरो रहे सईम अयूब, जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया।
सईम अयूब की धमाकेदार बल्लेबाज़ी
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन 23 वर्षीय सईम अयूब ने मोर्चा संभालते हुए 38 गेंदों पर 57 रन की शानदार हाफ सेंचुरी जड़ी। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए।
उनके साथ फखर जमान (28 रन) और हसन नवाज़ (24 रन) ने भी अहम योगदान दिया। आखिरी ओवरों में फहीम अशरफ और सलमान अली आगा के छोटे-छोटे कैमियो की बदौलत पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 178/6 का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
गेंदबाज़ी में सईम अयूब और मोहम्मद नवाज़ का कमाल
178 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज़ टीम की शुरुआत अच्छी रही। जॉनसन चार्ल्स (35) और ज्वेल एंड्रयू (35) ने मिलकर 72 रनों की तेज़ साझेदारी की।
लेकिन 12वें ओवर में मोहम्मद नवाज़ ने कमाल करते हुए एक ही ओवर में 3 विकेट चटका दिए और मैच का रुख पाकिस्तान की ओर मोड़ दिया।
इसके बाद गेंदबाज़ी में हाथ आजमाने उतरे सईम अयूब ने भी अपनी ऑफ-स्पिन से दो बड़े विकेट लेकर वेस्टइंडीज़ की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। उनकी गेंदबाज़ी के सामने मेहमान टीम आखिरी ओवर तक संघर्ष करती रही और निर्धारित 20 ओवर में 164/7 तक ही पहुँच सकी।
मैच का नतीजा और हीरो
- पाकिस्तान: 178/6
- वेस्टइंडीज़: 164/7
- पाकिस्तान 14 रन से विजेता
- Player of the Match: सईम अयूब (57 रन और 2 विकेट)
सईम अयूब ने साबित कर दिया कि वह पाकिस्तान टीम के लिए भविष्य में एक बड़े मैच विनर बन सकते हैं। उनकी इस ऑल‑राउंड पारी की बदौलत पाकिस्तान ने सीरीज में 1‑0 की बढ़त हासिल कर ली है।