पाकिस्तान के लिए हीरो बने ये 2 प्लेयर्स: पाकिस्तान ने जीता पहला मुकाबला

0
62
पाकिस्तान
पाकिस्तान के लिए हीरो बने ये 2 प्लेयर्स पाकिस्तान ने जीता पहला मुकाबला

यूएई में खेली जा रही पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका की ट्राई सीरीज की शुरुआत धमाकेदार रही। पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया। इस मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसमें कप्तान सलमान अली आगा और तेज गेंदबाज हारिस रऊफ टीम की जीत के सबसे बड़े हीरो बने।

सलमान अली आगा की अर्धशतकीय पारी

टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर्स में 182 रनों का स्कोर खड़ा किया। कप्तान सलमान अली आगा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों पर 53 रन बनाए। उनकी पारी में 3 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। मोहम्मद नवाज (21 रन) और शाहिबजादा फरहान (21 रन) ने भी अहम योगदान दिया। सलमान की पारी की बदौलत पाकिस्तान एक मजबूत स्कोर तक पहुंच पाया।

अफगानिस्तान की कमजोर बल्लेबाजी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम शुरुआत से ही दबाव में रही। ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने 27 गेंदों पर 38 रन बनाए। आखिर में राशिद खान ने 16 गेंदों पर 39 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 5 छक्के शामिल रहे। सेदिकुल्लाह अटल ने 23 रन बनाए। लेकिन बाकी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे और टीम 19.5 ओवर में 143 रन पर ऑलआउट हो गई।

हारिस रऊफ की घातक गेंदबाजी

पाकिस्तान की जीत में गेंदबाजों ने भी अहम भूमिका निभाई। हारिस रऊफ ने 3.5 ओवर में 4 विकेट झटके और अफगानी बल्लेबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया। शाहीन अफरीदी, मोहम्मद नवाज और सुफियान मुकीम ने 2-2 विकेट हासिल किए। इन गेंदबाजों के सामने अफगानिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई।

इस तरह पाकिस्तान ने पहला मैच 39 रनों से जीत लिया। सलमान अली आगा की अर्धशतकीय पारी और हारिस रऊफ की शानदार गेंदबाजी इस जीत की सबसे बड़ी वजह रही। पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है, जबकि अफगानिस्तान को अगले मैचों में अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन में सुधार करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here