Oppo K13 Turbo जल्द लॉन्च, मिलेगा Snapdragon 8s Gen 4 और 80W फास्ट चार्जिंग

Date:

Oppo ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि उसका नया स्मार्टफोन Oppo K13 Turbo भारत में 11 अगस्त को लॉन्च होगा। कंपनी ने यह भी साफ कर दिया है कि इस डिवाइस की कीमत ₹40,000 से कम होगी, जिससे यह प्रीमियम मिड-रेंज सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार बन सकता है।

Oppo K13 Turbo सीरीज़ के तहत दो मॉडल पेश किए जाएंगे — K13 Turbo और K13 Turbo Pro

लीक हुई जानकारी के मुताबिक, K13 Turbo के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत लगभग ₹27,999 और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत ₹29,999 हो सकती है। वहीं, K13 Turbo Pro का 8GB + 256GB वेरिएंट लगभग ₹37,999 और 12GB + 256GB वेरिएंट लगभग ₹39,999 में आ सकता है। हालांकि, आधिकारिक कीमत का खुलासा लॉन्च के दिन होगा।

इस स्मार्टफोन का सबसे खास फीचर है इसका इन-बिल्ट कूलिंग फैन, जो भारत में इस सेगमेंट का पहला ऐसा फीचर होगा। यह फैन Storm Engine टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिसमें 18,000 rpm का फैन, बड़ा वेपर चैम्बर और ग्रेफाइट डक्ट सिस्टम शामिल है, जिससे डिवाइस का तापमान 2–4°C तक कम किया जा सकता है। यह खासतौर पर गेमिंग और हाई-परफॉर्मेंस टास्क के दौरान बेहद उपयोगी साबित होगा।

Oppo K13 Turbo में 6.8-इंच का फुल HD+ फ्लैट OLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 1.5K रेज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का सेकेंडरी लेंस और 16MP का फ्रंट कैमरा होगा। बैटरी के मामले में यह फोन भी बेहद पावरफुल है — 7,000mAh की बैटरी के साथ 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

प्रोसेसर की बात करें तो Oppo K13 Turbo में MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट और K13 Turbo Pro में Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर मिलेगा। दोनों ही मॉडल्स Android 15 पर आधारित ColorOS 15 के साथ आएंगे, और इनमें IPX8 एवं IPX9 वॉटर रेज़िस्टेंस की सुविधा होगी। इसके अलावा, Turbo मॉडल में Turbo Luminous Ring लाइट और Pro मॉडल में RGB लाइटिंग का विकल्प दिया जाएगा, जिससे यह देखने में भी बेहद प्रीमियम लगेगा।

Oppo K13 Turbo सीरीज़ फ्लिपकार्ट और Oppo इंडिया के आधिकारिक स्टोर के जरिए खरीदी जा सकेगी। इस लॉन्च के साथ कंपनी मिड-रेंज प्रीमियम मार्केट में एक बड़ा धमाका करने की तैयारी में है, और इन फीचर्स को देखते हुए यह फोन गेमर्स और पावर यूज़र्स दोनों के लिए एक शानदार विकल्प बन सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

GlobeTrotter: महेश बाबू–राजामौली की SSMB29 पर बड़ा अपडेट

GlobeTrotter- तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू और ब्लॉकबस्टर...

Huma Qureshi के चचेरे भाई की हत्या! दिल्ली में पार्किंग विवाद ने ली जान!

दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने...

Salakaar review: जासूसी, साज़िश और देशभक्ति का धमाकेदार मेल

Salakaar वेब सीरीज़ हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर...