NIFT में नए शैक्षिक सत्र के लिए नवंबर 2024 से शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया

Date:

राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (NIFT) में अगस्त-2025 से शुरू होने वाले नए शैक्षिक सत्र के लिए इसी वर्ष नवंबर से प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आवेदन का सिलसिला नवंबर के अंत से शुरू होगा। ज्यादा से ज्यादा आवेदन हो सकें, इसके लिए निफ्ट रायबरेली कैंपस ने भी रूपरेखा तैयार कर ली है। विद्यालयों में कार्यशालाएं और जागरूकता कार्यक्रम होंगे। रायबरेली कैंपस में स्नातक के पांच और स्नातकोत्तर का एक पाठ्यक्रम संचालित हैं जिनमें 258 सीटों के लिए प्रवेश होंगे।

निफ्ट रायबरेली कैंपस में फैशन टेक्नोलॉजी, फैशन डिजाइन, फैशन एंड लाइफ स्टाइल असेसरीज डिजाइन, लेदर डिजाइन और फैशन कम्युनिकेशन में प्रवेश के लिए इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। फैशन टेक्नोलॉजी में भौतिक व गणित विषय के साथ इंटर उत्तीर्ण होना जरूरी है।

इसके अलावा मास्टर प्रोग्राम इन फैशन मैनेजमेंट स्टडीज पाठ्यक्रम भी संचालित है जिसके लिए स्नातक उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकेंगे। सहायक प्रोफेसर प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि प्रत्येक पाठ्यक्रम में 43 सीटों पर प्रवेश लिए जाएंगे। सभी छह पाठ्यक्रमों में कुल 258 सीटें हैं।

निफ्ट के नोडल अधिकारी (प्रवेश) डॉ. विद्या राकेश ने बताया कि भौतिक और गणित विषय वाले अभ्यर्थी क्रिएटिव एबिलिटी टेस्ट देकर फैशन टेक्नोलॉजी और फैशन इन डिजाइन, दोनों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कक्षा 11 एवं 12 के विद्यार्थियों के लिए कॅरिअर काउंसिलिंग भी करेयागा NIFT

कक्षा 11 एवं 12 के विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य विकल्पों की ओर उन्मुख करने के लिए कॅरिअर काउंसिलिंग कराई जाएगी। जागरूकता के लिए कार्यशालाएं भी होंगी। यह सिलसिला इसी महीने शुरू हो जाएगा। निफ्ट परिसर में नवंबर के अंत में विद्यार्थियों को जनरल एप्टीट्यूट टेस्ट, क्रिएटिव एप्टीट्यूट टेस्ट, सिचुएशन टेस्ट के बारे में बताया जाएगा।

ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों तक निफ्ट के पाठ्यक्रमों और प्रवेश प्रक्रिया के बारे में जानकारी पहुंच सके, इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक से भी सहयोग मांगा गया है। इस संबंध में निफ्ट ने डीआईओएस को पत्र भेजा है।

NIFT की प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने से पहले ज्यादा से ज्यादा विद्यालयों तक पहुंचकर वहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जाएगा। इसके लिए निफ्ट ने तीन सदस्यीय समितियां बनाई हैं। हर समिति में सह प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर व कनिष्ठ सहायक को शामिल किया गया है।

नोडल अधिकारी (प्रवेश) डॉ. विद्या राकेश के मुताबिक जवाहर नवोदय विद्यालय के साथ शहर क्षेत्र में संचालित कई माध्यमिक विद्यालयों को चिह्नित किया गया है जहां तीन सदस्यीय समिति नामित कर दी गई है। समिति के लोग निफ्ट की प्रवेश प्रक्रिया और पाठ्यक्रमों के बारे में बताएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

विनोद खोसला की चेतावनी: AI 3–5 वर्षों में 80% नौकरियाँ ले सकता है

भारतीय‑अमेरिकी अरबपति और सिलिकॉन वैली के मशहूर वेंचर कैपिटलिस्ट...

धीरेंद्र शास्त्री को बताया ‘महिला तस्कर’, लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर FIR दर्ज

लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रवि कांत पर मध्यप्रदेश पुलिस...

IND vs ENG 5th Test: मोहम्मद सिराज की गेंदबाज़ी और टीम इंडिया की शानदार जीत

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें और...