भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अध्यक्ष द्वारा ऊंचाहार कस्बे में बन रहे पूरे राठौर मजरे ऊंचाहार देहात में नेशनल हाईवे निर्माणधीन रेलवे ब्रिज का निरीक्षण किया। यह ब्रिज प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ-2025 के मेले से पूर्व चालू हो जाना है।
रायबरेली से प्रयागराज बन रहे राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण को लेकर लगातार उच्च अधिकारियों द्वारा दौरा कर निरीक्षण किया गया। 2025 के महाकुंभ को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण व ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर अधिकारियों ने लगातार मौके पर पहुंचकर जायजा लिया जा रहा है.
निरीक्षण के दौरान सोमवार को भारतीय राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण के चेयरमैन सन्तोष कुमार यादव ने डीएम समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान कार्यदाई संस्थाओं के ठेकेदारों से भी बात करते हुए उनकी समस्याओं को समझते हुए जिले के अधिकारियों को समस्या का निराकरण करने का निर्देश दिए।

भारतीय राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने 2025 के महाकुंभ को लेकर आने जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। जिसको लेकर हर संभव प्रयास जरूरी है। इस निरीक्षण की प्रक्रिया के दौरान जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत भारतीय राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण के अधिकारी, कर्मचारी और जिला व स्थानीय प्रशासन मौजूद रहा।