Maruti Victoris Launch: कीमत, वेरिएंट और फीचर्स की पूरी जानकारी

0
27
Maruti Victoris Launch कीमत, वेरिएंट और फीचर्स की पूरी जानकारी
Maruti Victoris Launch कीमत, वेरिएंट और फीचर्स की पूरी जानकारी

मारुति सुज़ुकी इंडिया ने आखिरकार अपनी नई एसयूवी Maruti Victoris लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस एसयूवी की कीमत की घोषणा कर दी है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत Rs 10,49,900 तय की गई है। बुकिंग पहले से ही शुरू हो चुकी है और इसकी बिक्री 22 सितंबर से शुरू होगी। आकर्षक लुक, एडवांस फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ Victoris को कंपनी ने टेक्नोलॉजी-फोकस्ड एसयूवी के रूप में पेश किया है।

21 वेरिएंट और कई पावरट्रेन ऑप्शन

Maruti Victoris कुल 21 वेरिएंट में उपलब्ध होगी। इसमें स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, ई-सीवीटी के साथ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड, ऑलग्रिप सेलेक्ट ऑल-व्हील ड्राइव और एस-सीएनजी वेरिएंट शामिल हैं।
इसकी कीमत Rs 10,49,900 से शुरू होकर टॉप-एंड स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट तक जाती है, जिसकी कीमत Rs 19,98,900 है। वहीं, CNG वेरिएंट की शुरुआती कीमत Rs 11,49,900 रखी गई है।

डिजाइन और साइज

मारुति विक्टोरिस को नई डिजाइन लैंग्वेज के साथ तैयार किया गया है। इसका लुक काफी हद तक आने वाली e-Vitara इलेक्ट्रिक SUV से मिलता-जुलता है। फ्रंट में पतले ग्रिल कवर, क्रोम स्ट्रिप और सिल्वर स्किड प्लेट के साथ बड़े एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं।
आकार की बात करें तो यह SUV मारुति ग्रैंड विटारा से लंबी है। इसकी लंबाई 4,360 मिमी, चौड़ाई 1,795 मिमी, ऊंचाई 1,655 मिमी और व्हीलबेस 2,600 मिमी है। इसमें 17-इंच अलॉय व्हील मिलते हैं।

इंजन और परफॉर्मेंस

Maruti Victoris तीन इंजन ऑप्शन में आती है:

  • 103 hp वाला 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन
  • 116 hp वाला 1.5-लीटर, 3-सिलेंडर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन
  • 89 hp वाला 1.5-लीटर पेट्रोल-CNG इंजन

मैनुअल वेरिएंट 21.18 km/l, ऑटोमेटिक वेरिएंट 21.06 km/l, ऑल-व्हील ड्राइव वेरिएंट 19.07 km/l और CNG वेरिएंट 27.02 km/kg का माइलेज देता है।

फीचर्स और टेक्नोलॉजी

Victoris में 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डॉल्बी एटमॉस साउंड सिस्टम, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, Alexa Voice Assistant और स्मार्ट पावर्ड टेलगेट (जेस्चर कंट्रोल) जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

सेफ्टी फीचर्स

Maruti Victoris को Bharat NCAP और Global NCAP दोनों में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसमें ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडॉप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, लेन चेंज अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, फॉरवर्ड कोलिजन वॉर्निंग और फ्रंट पास असिस्ट जैसे हाई-एंड सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here