Mahindra की नई Vision S कॉन्सेप्ट SUV देखी? Scorpio भी लगेगी छोटी!

0
77
Mahindra
Mahindra की नई Vision S कॉन्सेप्ट SUV देखी Scorpio भी लगेगी छोटी!

Mahindra ने 15 अगस्त को Freedom NU इवेंट में अपनी नई कॉन्सेप्ट कार Vision S पेश की। इस इवेंट में कंपनी ने कुल चार गाड़ियां लॉन्च कीं – Vision S, Vision X, Vision T और Vision SXT। ये सभी मॉडल्स नई NU.IQ प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं और इन्हें खासतौर पर फैमिली और ऑफ-रोडिंग के लिए डिज़ाइन किया गया है।

Mahindra Vision S- डिजाइन और लुक्स

इसका डिजाइन बेहद दमदार और मॉडर्न है। इसमें बॉक्सी सिल्हूट और सीधी लाइनों वाला डिजाइन देखने को मिलता है, जो इसे एक क्लासिक SUV अपील देता है। कार के फ्रंट में नया ट्विन पीक्स लोगो, वर्टिकली स्टैक्ड LED लाइट्स और L-शेप हेडलैंप डिजाइन दिया गया है। बंपर पर रडार यूनिट और पार्किंग सेंसर लगे हैं, जबकि बोनट पर लिंब राइजर्स और रूफ-माउंटेड लाइट्स दिए गए हैं, जो ऑफ-रोडिंग के दौरान बेहद काम आते हैं।

इंजन और परफॉर्मेंस

कंपनी ने अभी इसके इंजन की जानकारी साझा नहीं की है क्योंकि यह केवल कॉन्सेप्ट मॉडल है। हालांकि, माना जा रहा है कि इसे इलेक्ट्रिक वर्जन में भी लॉन्च किया जा सकता है।

हाई-टेक फीचर्स

इसमें कई एडवांस फीचर्स जोड़े गए हैं। इसमें मोटी क्लैडिंग डोर और व्हील आर्च, 19-इंच स्टार-शेप अलॉय व्हील्स, रेड ब्रेक कैलिपर्स, और डिस्क ब्रेक्स शामिल हैं। इसके अलावा SUV में रूफ लैडर, जेरी कैन, कैमरा-बेस्ड ORVMs जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे और भी खास बनाते हैं।

मार्केट में कब आएगी?

फिलहाल इस कॉन्सेप्ट कार की लॉन्च डेट या प्राइस का खुलासा नहीं किया है। लेकिन कंपनी का कहना है कि जल्द ही इसे मार्केट में उतारा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here