खीरों थाना क्षेत्र के मर्दनपुर गांव में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त गोवर्धन पुत्र चंद्रिका लोधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह घटना 9 मई को तब घटी जब गांव निवासी महेश (उम्र 50 वर्ष) की घर लौटते समय खेत में हत्या कर दी गई थी। महेश को गोवर्धन द्वारा कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के आधार पर खीरों थाने में धारा 103(1) बीपीएसएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गोवर्धन को 10 मई को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसएचओ संतोष कुमार सिंह समेत 5 पुलिसकर्मी शामिल रहे।