Kanpur Metro तेजी से निर्माण कार्य पूरा कर रही है। एक और अहम पड़ाव पार करते हुए मेट्रो अब साउथ सिटी में स्वदेशी कॉटन मिल से ट्रांसपोर्टनगर स्टेशन तक अप लाइन टनल का काम पूरा कर लिया है। करीब 330 मीटर टनल का निर्माण करने के बाद गुरुवार को आजाद टीबीएम ने ब्रेकथ्रू हासिल कर लिया।
2.40 किमी. लंबी टनल बनाई
मेट्रो अफसरों ने बताया कि डाउन लाइन पर विद्यार्थी टीबीएम भी तेजी से टनल के निर्माण में जुटी है। अपलाइन पर टनल निर्माण के इस सफर में आजाद टीबीएम ने कुल 233 रिंग्स लगाए और लगभग 330 मीटर लंबे टनल का निर्माण पूरा किया है।
इसी कड़ी में गुरूवार को आजाद टनल बोरिंग मशीन ने अप-लाइन पर लगभग 330 मीटर लंबे टनल का निर्माण पूरा कर ब्रेकथ्रू हासिल किया।
कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के कॉरिडोर-1 (आईआईटी–नौबस्ता) में इस समय तेजी से कार्य चल रहा है। इसमें साउथ सिटी में स्वदेशी कॉटन मिल के पास से रैंप एरिया से कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक करीब 2.40 किमी. लंबी टनल बनायी जानी है।