पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कॉमेडियन और एक्टर जसविंदर भल्ला का 65 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। शुक्रवार सुबह मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती थे।
अंतिम संस्कार की तैयारी
जसविंदर भल्ला की अंतिम यात्रा 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे मोहाली के बलोंगी श्मशान घाट से निकलेगी। यहीं पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके निधन की खबर के बाद से ही पूरे पंजाब और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
हंसी बाँटने वाले आज रुला गए
जसविंदर भल्ला अपनी कॉमिक टाइमिंग और बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते थे। फिल्मों में अपने हास्य से दर्शकों को गुदगुदाने वाले जसविंदर अब जाते-जाते सभी को रुला गए हैं। उनके निधन की खबर ने फैंस को गहरा झटका दिया है।
करियर और योगदान
जसविंदर भल्ला का जन्म 1960 में पंजाब के लुधियाना जिले के दोराहा कस्बे में हुआ था। प्रोफेसर से कॉमेडियन और फिर एक्टर बनने तक का उनका सफर बेहद प्रेरणादायक रहा। उन्होंने 1988 में “छनकटा 88” से कॉमेडियन के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं।
उनकी मशहूर फिल्मों में –कैरी ऑन जट्टा, कैरी ऑन जट्टा 2, जट्ट एंड जूलियट, गड्डी चलती है छलांगा मार के शामिल हैं।
फैंस और इंडस्ट्री में मातम
जसविंदर भल्ला ने अपनी कॉमेडी से लाखों दिलों पर राज किया। उनका यूं अचानक जाना पंजाबी सिनेमा के लिए अपूरणीय क्षति है। इंडस्ट्री के साथी कलाकार और उनके चाहने वाले सोशल मीडिया पर शोक संदेश साझा कर रहे हैं।