ITR Filing News LIVE Updates: Will the ITR due date 2025 be extended?

0
34
ITR Filing News LIVE Updates Will the ITR due date 2025 be extended
ITR Filing News LIVE Updates Will the ITR due date 2025 be extended

ITR Filing Deadline 2025: 15 September आखिरी तारीख है AY 2025-26 के लिए Income Tax Return (ITR) फाइल करने की। अब सिर्फ तीन दिन बचे हैं और यह सवाल सभी के मन में है कि क्या Finance Ministry फिर से डेडलाइन बढ़ाएगी?

ITR Filing Due Date 2025: क्या बढ़ेगी आखिरी तारीख?

Taxpayers लगातार सोशल मीडिया पर डेडलाइन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक वित्त मंत्रालय की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

लेट फाइलिंग पर पेनल्टी

  • अगर आप 15 September 2025 तक ITR फाइल नहीं करते, तो आप 31 December 2025 तक Belated Return फाइल कर सकते हैं।
  • लेट फाइलिंग पेनल्टी:
    • Rs 5,000 (Taxable income 5 लाख से ज्यादा)
    • Rs 1,000 (Taxable income 5 लाख से कम)

क्यों जरूरी है समय पर ITR फाइल करना?

  • लेट पेनल्टी और इंटरेस्ट चार्ज से बचाव
  • जल्दी रिफंड प्रोसेस होना
  • लोन अप्रूवल और वीज़ा प्रोसेसिंग में आसानी
  • टैक्स नोटिस और कानूनी झंझट से बचाव

ITR Filing Stats 2025

  • अब तक 12 September 2025 तक 5.95 करोड़ ITRs फाइल हो चुके हैं
  • इनमें से 5.51 करोड़ ITRs वेरिफाई हो चुके हैं
  • करीब 3.78 करोड़ वेरिफाई रिटर्न प्रोसेस भी हो चुके हैं

Portal Glitches और Refund Delay

कई टैक्सपेयर्स ने ITR e-filing पोर्टल पर लॉगिन और वेरिफिकेशन से जुड़ी दिक्कतें बताई हैं। वहीं, कई लोगों के रिफंड प्रोसेस में भी देरी हो रही है।

अब नजर Finance Ministry पर है कि क्या 15 September 2025 की डेडलाइन बढ़ाई जाएगी या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here