आयकर रिटर्न भरने वाले टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी खबर सामने आई है। कई लोग ITR e-Filing Portal पर लॉगिन और एक्सेस को लेकर दिक्कतें बता रहे थे। इसके बीच आयकर विभाग ने सोमवार को खुद कदम उठाते हुए समाधान के तरीके साझा किए हैं।
विभाग ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर पोस्ट किया कि पोर्टल पर एक्सेस न हो पाने की समस्या ज़्यादातर लोकल सिस्टम या ब्राउज़र सेटिंग्स की वजह से आती है। इसके लिए कुछ आसान उपाय बताए गए हैं।
ITR e-Filing Portal: आयकर विभाग ने दिए ये समाधान
अगर आपको पोर्टल खोलने में परेशानी हो रही है, तो ये स्टेप्स फॉलो करें:
- अपने कंप्यूटर की Temp Files डिलीट करें (Win + R दबाकर temp और %temp% टाइप करें और फाइल्स हटाएँ)।
- ब्राउज़र का Cache और Cookies क्लियर करें।
- Chrome या Edge का लेटेस्ट वर्जन इस्तेमाल करें।
- पोर्टल को Incognito या Private Mode में खोलें।
- Browser Extensions जैसे Ad-Blockers को Disable करें।
- अगर समस्या फिर भी बनी रहे तो नेटवर्क बदलकर देखें।
विभाग का कहना है कि इन तरीकों से अधिकतर यूज़र्स की समस्या हल हो जाती है। अगर फिर भी दिक्कत रहे तो टैक्सपेयर्स हेल्पडेस्क या ईमेल सपोर्ट से संपर्क कर सकते हैं।
अब तक 7 करोड़ से अधिक ITR फाइल
आयकर विभाग ने जानकारी दी है कि अब तक 7 करोड़ से ज्यादा आयकर रिटर्न दाखिल हो चुके हैं। आयकर वर्ष 2024-25 के लिए बिना पेनल्टी ITR भरने की अंतिम तारीख 15 सितंबर 2025 तय की गई है।
लगातार बढ़ रहा है टैक्स बेस
विभाग के अनुसार पिछले कुछ वर्षों में टैक्स फाइलिंग में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है। सिर्फ पिछले वर्ष ही 7.28 करोड़ से अधिक ITR दाखिल हुए थे, जो टैक्स अनुपालन और टैक्स बेस के विस्तार को दिखाता है।