कन्नौज जिले के एक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) के दो वीडियो वायरल हो रहे। जिसमें छात्र स्मार्ट टीवी पर फ़िल्म और गाने देखते हुए नजर आ रहे। मामला बेहरीन गांव स्थित आईटीआई कॉलेज का है।
यहां पढाई के लिए क्लास में स्मार्ट टीवी लगाए गए। हालांकि पढ़ाई के साथ ही साथ अब ये स्मार्ट टीवी छात्र-छात्राओं के मनोरंजन के काम भी आ रहे। क्लास में टीचर की गैर मौजूदगी में छात्रों ने स्मार्ट टीवी पर मूवी और गाने चला लिए। ये लोग खूब मनोरंजन करते हुए नजर आ रहे।मूवी और गाने देखते हुए छात्रों के वीडियो उन्हीं के साथियों ने बना लिए। जोकि वायरल हो रहे हैं।
बताया गया कि छात्रों को कौशल विकास की ट्रेनिंग देने के लिए क्लासों में स्मार्ट टीवी लगाए गए थे, लेकिन कॉलेज स्टाफ की लापरवाही से उनका दुरुपयोग हो रहा है। इस मामले को लेकर ITI बेहरीन के प्रिंसिपल दीपक यादव ने बताया कि कक्षा में कुछ समय पहले ही स्मार्ट टीवी लगवाए गए थे।
क्लास खाली होने पर छात्रों के मूवी देखने की बात संज्ञान में आई है। मामले की जांच करवा कर सम्बंधित अध्यापक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।