iPhone 17 में खत्म होगा SIM कार्ड स्लॉट? भारत के यूज़र्स के लिए बड़ी खबर

0
57
iPhone 17
iPhone 17 में खत्म होगा SIM कार्ड स्लॉट?

Apple अपने नए iPhone 17 सीरीज़ को 9 सितंबर को लॉन्च करने जा रहा है। इस इवेंट में कंपनी कई नए फीचर्स और डिज़ाइन बदलाव पेश करेगी। लेकिन सबसे बड़ा चर्चा का विषय है – iPhone से SIM कार्ड ट्रे का गायब होना।

यूरोप में SIM स्लॉट खत्म

MacRumors की रिपोर्ट के मुताबिक, Apple यूरोपियन यूनियन (EU) के सभी देशों में iPhone 17 से SIM कार्ड ट्रे हटाने की योजना बना रहा है। यानी वहां के यूज़र्स को सिर्फ eSIM पर ही निर्भर रहना होगा। Apple ने EU के रिटेलर्स और स्टाफ को eSIM सपोर्ट की ट्रेनिंग देना भी शुरू कर दिया है।

भारत में क्या होगा?

भारत में बिकने वाले iPhones पहले से eSIM सपोर्ट के साथ आते हैं, लेकिन अब तक Apple ने फिजिकल SIM स्लॉट को बरकरार रखा है। माना जा रहा है कि iPhone 17 Air मॉडल अपने अल्ट्रा-थिन डिज़ाइन के चलते भारत में भी बिना SIM स्लॉट आ सकता है। अगर ऐसा हुआ तो ये भारत में पहला iPhone होगा जिसमें SIM ट्रे नहीं मिलेगी।

लेकिन राहत की खबर भी

कुछ लीक बताते हैं कि Apple अलग-अलग मार्केट्स के लिए अलग वर्ज़न लाने वाला है। टिप्स्टर Majin Bu के अनुसार, कंपनी चीन और भारत जैसे देशों के लिए ऐसा वर्ज़न तैयार कर रही है जिसमें एक फिजिकल SIM स्लॉट दिया जाएगा।

eSIM कितना बेहतर है?

फायदे: कार्ड बदलने की झंझट नहीं, चोरी की स्थिति में तुरंत डिएक्टिवेट किया जा सकता है, और नेटवर्क स्विच करना भी आसान।

नुकसान: नए फोन में ट्रांसफर करना उतना आसान नहीं जितना कि नॉर्मल SIM कार्ड बदलना।

यानी अभी साफ नहीं है कि भारत में iPhone 17 पूरी तरह से SIM-लेस होगा या फिर एक स्लॉट मौजूद रहेगा। लेकिन इतना तय है कि Apple आने वाले सालों में eSIM को ही भविष्य मानकर आगे बढ़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here