शर्मनाक हरकत कैमरे में कैद: वियतनाम में छुट्टियां मनाने गए भारतीय दंपति को बच्चे के साथ दो बार चोरी करते देखा गया

0
16
शर्मनाक हरकत कैमरे में कैद वियतनाम में छुट्टियां मनाने गए भारतीय दंपति को बच्चे के साथ दो बार चोरी करते देखा गया
शर्मनाक हरकत कैमरे में कैद वियतनाम में छुट्टियां मनाने गए भारतीय दंपति को बच्चे के साथ दो बार चोरी करते देखा गया

वियतनाम में छुट्टियां मनाने गए एक भारतीय दंपति का शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज में पति-पत्नी को अपने छोटे बच्चे के साथ सड़क किनारे लगे एक स्टॉल से सामान चुराते हुए देखा गया।

वीडियो सामने आते ही भारतीय और अंतरराष्ट्रीय नेटिज़न्स ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और विदेशों में पर्यटकों की ऐसी हरकतों पर गंभीर चिंता जताई।

कैसे हुई चोरी?

वीडियो में महिला अपने छोटे बच्चे को गोद में लिए हुए नजर आ रही है, जबकि उसका पति स्टॉल मालिक से बातचीत करता दिख रहा है। इस दौरान पति चुपके से एक सामान उठाकर पत्नी को थमा देता है।

इतना ही नहीं, जब पति स्टॉल मालिक के साथ दुकान के अंदर जाता है, तब पत्नी मौका देखकर ढेर से एक और सामान उठाकर अपने बैग में रख लेती है। पूरी घटना स्टॉल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दंपति ने इस विदेशी ट्रिप पर लाखों रुपये खर्च किए, लेकिन फिर भी चोरी जैसी हरकत कर बैठे।

इंटरनेट पर गुस्से की बौछार

सोशल मीडिया पर लोग दंपति को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, “भारतीयों के लिए शर्म की बात है।”

दूसरे ने कहा, “सोचिए, यही चोरी का सामान ये लोग अपने परिवार वालों को गिफ्ट करेंगे। और सबसे बड़ी विडंबना ये है कि इनके साथ एक छोटा बच्चा भी है। यही मूल्य वो बच्चे को देंगे।”

एक और यूज़र ने लिखा, “क्या घटिया संस्कार हैं।” वहीं किसी ने सुझाव दिया, “ऐसे लोगों का पासपोर्ट जब्त कर बाहर जाने पर बैन लगा देना चाहिए।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here