कोलंबो में खेले गए आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 88 रनों से हराकर एक बार फिर अपना दबदबा कायम कर दिया। रविवार (5 अक्टूबर) को खेले गए इस मैच में पाकिस्तान को जीत के लिए 248 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन पूरी टीम 43 ओवर में सिर्फ 159 रनों पर ढेर हो गई। भारत की क्रांति गौड़ ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुनी गईं।
पाकिस्तान पर भारत की 12वीं जीत
महिला वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की यह लगातार 12वीं जीत रही। अब तक पाकिस्तान भारत को एक भी बार हरा नहीं सका है। इस जीत के साथ भारत ने वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को डीएलएस नियम के तहत 59 रनों से हराया था, जबकि पाकिस्तान को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी।
पाकिस्तान की शुरुआत रही बेहद खराब
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत बुरी रही। टीम ने 6 रन के स्कोर पर ही मुनीबा अली का विकेट गंवा दिया, जो केवल 2 रन बनाकर रनआउट हुईं। इसके बाद सदफ शमास (6 रन) और आलिया रियाज (2 रन) भी जल्दी आउट हो गईं। 26 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद सिदरा अमीन और नतालिया परवेज ने चौथे विकेट के लिए 69 रन जोड़े, लेकिन क्रांति गौड़ ने नतालिया को आउट कर साझेदारी तोड़ी।
कप्तान फातिमा सना (2 रन) भी कुछ खास नहीं कर सकीं और दीप्ति शर्मा की फिरकी में फंस गईं। इसके बाद सिदरा अमीन (81 रन) ने अकेले संघर्ष किया, लेकिन उन्हें कोई साथी नहीं मिला। यह भारत के खिलाफ किसी पाकिस्तानी बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा।
भारत की पारी की झलक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवरों में 247 रन बनाए। स्मृति मंधाना (23 रन) और प्रतीका रावल (31 रन) ने अच्छी शुरुआत दी। कप्तान हरमनप्रीत कौर 19 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद हरलीन देयोल (46 रन) और जेमिमा रोड्रिग्स (32 रन) ने टीम को संभाला।
दीप्ति शर्मा (25 रन) और स्नेह राणा (20 रन) ने पारी को आगे बढ़ाया। आखिरी ओवरों में ऋचा घोष ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 20 गेंदों पर नाबाद 35 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे। पाकिस्तान की ओर से डायना बेग सबसे सफल गेंदबाज रहीं, उन्होंने 4 विकेट चटकाए।
जीत की हीरो – क्रांति गौड़
क्रांति गौड़ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। उन्होंने 3 अहम विकेट लेकर भारत की जीत सुनिश्चित की और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुनी गईं।