भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में शानदार जीत दर्ज कर सीरीज 2-2 से बराबर कर ली। इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय टीम और खिलाड़ियों की जमकर सराहना हो रही है। पूर्व कप्तान विराट कोहली और महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने भी टीम इंडिया की इस कामयाबी की तारीफ करते हुए मोहम्मद सिराज की जमकर प्रशंसा की।
मोहम्मद सिराज – भारत की जीत के हीरो
मैच के हीरो रहे पेसर मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पूरे सीरीज में 23 विकेट अपने नाम किए, जो दोनों टीमों में सबसे ज्यादा थे। इंग्लैंड को 374 रनों का लक्ष्य मिला था और वे चौथे दिन स्टंप्स तक 339/6 पर मजबूत स्थिति में थे। लेकिन, आखिरी दिन भारत ने सिर्फ 28 रन जोड़ने के भीतर उनकी शेष 4 विकेट उखाड़ फेंकीं और उन्हें 367 रन पर ऑलआउट कर दिया।
तेंदुलकर और कोहली ने की जमकर तारीफ
सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा –
“टेस्ट क्रिकेट… रोंगटे खड़े कर देने वाला। सीरीज 2-2, प्रदर्शन 10/10! टीम इंडिया के सुपरमैन! क्या जीत है।”
वहीं विराट कोहली, जो इस सीरीज से पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, ने ‘X’ पर लिखा –
“टीम इंडिया की शानदार जीत। सिराज और प्रसिद्ध की हिम्मत और जज्बे ने हमें ये ऐतिहासिक जीत दिलाई। सिराज हमेशा टीम के लिए सब कुछ देने को तैयार रहता है, उसके लिए बहुत खुश हूं।”
मोहम्मद सिराज ने भी कोहली को उनके विश्वास के लिए धन्यवाद दिया।
पूर्व क्रिकेटर्स ने टीम इंडिया की सराहना की
- सौरव गांगुली ने कहा –
“जडेजा, वाशिंगटन और पंत का शानदार प्रदर्शन। यह युवा टीम लगातार अच्छा कर रही है।” - ऋषभ पंत, जो चोट की वजह से पांचवां टेस्ट नहीं खेल पाए, ने इंस्टाग्राम पर लिखा –
“ये टीम भूखी है और भारतीय क्रिकेट को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगी। यह दौरा बहुत चुनौतीपूर्ण था लेकिन हमने हर बार मजबूती से वापसी की।” - संजय मांजरेकर ने इस जीत को टीमवर्क की जीत बताते हुए कहा –
“सीरीज ड्रॉ हुई लेकिन हमने दो मैच ऐसे जीते, जिनमें रोहित, विराट, शमी और बुमराह तक नहीं थे। यह भारतीय क्रिकेट के लिए सबक है कि कोई भी खिलाड़ी अपरिहार्य नहीं है।” - वसीम जाफर ने मज़ाकिया अंदाज में लिखा –
“सीरीज ड्रॉ हुई, लेकिन इंडिया ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी बाउंड्री काउंट पर जीत ली।” - अनिल कुंबले ने टीम की सराहना करते हुए कहा –
“क्या शानदार सीरीज रही। सिराज और प्रसिद्ध ने आखिरी दिन धैर्य दिखाया। शुभमन गिल और पूरी टीम को बधाई।” - सूर्यकुमार यादव ने लिखा –
“क्या ज़बरदस्त प्रदर्शन रहा दोस्तों! ये टीम आखिर तक लड़ती है और मजबूत वापसी करती है।” - अजिंक्य रहाणे बोले –
“टेस्ट क्रिकेट इससे बेहतर नहीं हो सकता। दबाव भरे लम्हे और टीम का करैक्टर शानदार रहा।” - इर्फान पठान ने सिराज की तारीफ करते हुए लिखा –
“आयरन बॉडी और शेर का दिल – मोहम्मद सिराज।” - हरभजन सिंह ने लिखा –
“सिराज और प्रसिद्ध का कमाल। क्या शानदार टेस्ट मैच रहा। पूरी टीम ने दिल जीत लिया।” - माइकल वॉन ने भी टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा –
“वाह… ऐसी सीरीज पहले कभी नहीं देखी। अविश्वसनीय प्रदर्शन।”
प्रसिद्ध कृष्णा ने भी निभाई अहम भूमिका
इस रोमांचक जीत में प्रसिद्ध कृष्णा का योगदान भी अहम रहा। उन्होंने 4/126 के आंकड़े के साथ इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी को रोकने में मदद की और सही समय पर विकेट लेकर मैच का रुख भारत की तरफ मोड़ दिया।
इस ऐतिहासिक जीत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भारतीय टीम हर परिस्थिति में जीत हासिल करने का दमखम रखती है और युवा खिलाड़ियों ने दिग्गजों की अनुपस्थिति में भी टीम को गर्व महसूस कराया।