भारत ने एशिया कप 2025 के ग्रुप-ए मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को करारी शिकस्त दी। बुधवार (10 सितंबर) को दुबई में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए UAE को सिर्फ 13.1 ओवर में 57 रन पर ऑलआउट कर दिया। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि शिवम दुबे ने 2 ओवर में 4 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
UAE की ओर से केवल ओपनर अलीशान शराफू (22 रन) और मोहम्मद वसीम (19 रन) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। बाकी बल्लेबाज़ पूरी तरह फ्लॉप रहे और टीम 60 रन तक भी नहीं पहुंच सकी।
यह स्कोर टी20 फॉर्मेट वाले एशिया कप का दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले हॉन्गकॉन्ग के नाम सबसे छोटा स्कोर दर्ज है, जब वह 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ शारजाह में 38 रन पर ऑलआउट हो गया था।
दिलचस्प बात यह है कि यह छठी बार हुआ है जब किसी टीम का स्कोर एशिया कप (T20 फॉर्मेट) में 100 रन से कम रहा हो। यूएई खुद तीसरी बार 100 रन तक नहीं पहुंच सका। 2016 में भारत के खिलाफ उसने 9 विकेट पर 81 रन बनाए थे और बांग्लादेश के खिलाफ 82 रन पर सिमट गया था। यही नहीं, पाकिस्तान भी 2016 में भारत के खिलाफ सिर्फ 82 रन पर आउट हुआ था। हाल ही में 2025 में हॉन्गकॉन्ग ने अफगानिस्तान के खिलाफ 9 विकेट पर 94 रन बनाए थे।
भारत की यह जीत गेंदबाजों के दम पर आई है और इस मैच ने साफ कर दिया है कि टीम इंडिया एशिया कप में खिताब की प्रबल दावेदार है।