ग्रेटर नोएडा दहेज हत्या कांड: पति विपिन भाटी ने क्यों जलाई निक्की को जिंदा, जांच में चौंकाने वाले खुलासे

0
62
ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा दहेज हत्या कांड पति विपिन भाटी ने क्यों जलाई निक्की को जिंदा, जांच में चौंकाने वाले खुलासे

ग्रेटर नोएडा में हुई एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे देश को हिला दिया है। 26 वर्षीय निक्की की उसके पति विपिन भाटी ने बेरहमी से हत्या कर दी। आरोप है कि दहेज की मांग और घरेलू विवादों से तंग आकर आरोपी पति ने निक्की को जिंदा जला दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

घटना कैसे हुई?

पुलिस जांच के मुताबिक यह घटना गुरुवार रात की है। एक वीडियो में दिखा कि विपिन और एक अन्य महिला निक्की को पीट रहे हैं और बाल पकड़कर घसीट रहे हैं। इसके बाद निक्की आग की लपटों से झुलसती हुई सीढ़ियों से नीचे उतरती नजर आई और थोड़ी ही देर बाद सड़क पर गिर गई। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

दहेज की मांग बनी मौत की वजह

निक्की के पिता ने बताया कि शादी के बाद से ही विपिन और उसके परिवार वाले लगातार पैसों की मांग कर रहे थे। उनकी मांग धीरे-धीरे बढ़कर 36 लाख तक पहुंच गई थी। पीड़िता के परिवार ने बताया कि दोनों बहनों (निक्की और कंचन) की शादी एक ही घर में हुई थी और दोनों को नौ साल से लगातार यातनाएँ दी जा रही थीं।

ब्यूटी पार्लर को लेकर हुआ विवाद

पुलिस ने जांच में पाया कि घटना वाले दिन निक्की ने अपने पति को बताया कि वह अपनी बहन के साथ मिलकर दोबारा अपना ब्यूटी पार्लर शुरू करना चाहती है। विपिन ने इसका विरोध किया और कहा कि उनके परिवार में न तो इंस्टाग्राम रील्स बनाने की इजाजत है और न ही पार्लर चलाने की। इसी बात को लेकर झगड़ा इतना बढ़ गया कि उसने निक्की की जान ले ली।

आरोपी का पुलिस को बयान

गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने विपिन को पकड़ा तो उसने भागने की कोशिश की। मुठभेड़ में उसकी टांग में गोली लगी। पूछताछ में उसने कहा – पति-पत्नी में लड़ाई झगड़े होते रहते हैं। आरोपी ने किसी तरह का पछतावा नहीं दिखाया। फिलहाल उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

परिवार का दर्द

निक्की के पिता भीखारी सिंह ने कहा, मेरी बेटियों को लगातार पैसे और गाड़ियों के लिए प्रताड़ित किया जाता था। कभी बोले हमारी मर्सिडीज दो, कभी बोले स्कॉर्पियो दो। मैंने अपनी बेटी को ब्यूटी पार्लर खोलने में मदद की थी, लेकिन विपिन वहीं से पैसे चुराने लगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here