गोविंदा एयरपोर्ट पर स्पॉट, तलाक की खबरों के बीच स्टाइलिश अंदाज ने खींचा ध्यान

0
57
गोविंदा
गोविंदा एयरपोर्ट पर स्पॉट, तलाक की खबरों के बीच स्टाइलिश अंदाज ने खींचा ध्यान

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में खबरें आईं कि उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने तलाक के लिए फैमिली कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। इसी बीच, गोविंदा को शुक्रवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां उनका अंदाज देखते ही बनता था।

एयरपोर्ट पर गोविंदा सफेद आउटफिट और स्टाइलिश सनग्लासेज में नजर आए। इस दौरान उन्होंने मुस्कुराते हुए पैपराजी को पोज दिए और यहां तक कि फ्लाइंग किस भी किया। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस उनके लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

तलाक की अर्जी और आरोप

रिपोर्ट्स के अनुसार, सुनीता ने 5 दिसंबर 2024 को बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की थी। उन्होंने गोविंदा पर अन्य महिलाओं से संबंध और क्रूअलिटी का आरोप लगाया है। कोर्ट ने एक्टर को 25 मई 2025 को पेश होने का आदेश दिया था, जिसके बाद से यह मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।

हालांकि, तलाक की खबरों पर अब तक गोविंदा, सुनीता या उनके वकीलों की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

क्या होगा ‘ग्रे डिवोर्स’?

अगर गोविंदा और सुनीता का रिश्ता सच में टूटता है, तो यह एक ग्रे डिवोर्स कहलाएगा। ग्रे डिवोर्स का मतलब होता है जब कपल 25 से 40 साल तक साथ रहने के बाद अलग हो जाता है। पश्चिमी देशों में इसे सिल्वर स्प्लिटर्स भी कहा जाता है और अब भारत में भी यह शब्द चर्चा में आ रहा है।

फैंस की प्रतिक्रियाएँ

सोशल मीडिया पर फैंस भी इस पूरे मामले पर लगातार रिएक्ट कर रहे हैं। किसी ने गोविंदा के एयरपोर्ट लुक को “क्लासी” बताया, तो वहीं एक यूजर ने लिखा –

“क्या ये सच में गोविंदा ही हैं? मेरे फेवरेट हीरो।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here