गोंडा जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां बाइक से घूम रहे प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने रोक लिया और परिजनों की सहमति से मंदिर में शादी करा दी। इस दौरान मौजूद लोग तालियां बजाकर नवदंपति को आशीर्वाद देते दिखे।
जानकारी के मुताबिक, 19 वर्षीय सोनू मौर्या और निशा मौर्या लंबे समय से एक-दूसरे से प्यार करते थे। दोनों कल मोटरसाइकिल से घूमने निकले थे, तभी गांव वालों ने उन्हें देख लिया और उनके परिजनों को बुला लिया।
मंदिर में कराई गई शादी
परिजनों और ग्रामीणों की मौजूदगी में राम जानकी मंदिर में शादी संपन्न हुई। दोनों ने एक-दूसरे को माला पहनाई और सोनू ने सिंदूर भरकर निशा को पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया। शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
लड़की ससुराल भी चली गई
शादी पूरी होते ही लड़की सीधे अपने ससुराल चली गई। इस दौरान ग्रामीणों और परिवारवालों ने ढेरों आशीर्वाद दिए।
प्रेम कहानी बनी चर्चा
गांव के पूर्व प्रधान ओंकार गुप्ता ने बताया कि सोनू मौर्या की खम्हरिया बाजार में चाय की दुकान है, जबकि निशा मौर्या का घर कुछ दूरी पर ही है। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसे परिवारों ने भी स्वीकार कर लिया और ग्रामीणों की मौजूदगी में विवाह हो गया।