नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने जून सेशन के FMGE Result 2025 घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल छात्र अब अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in या nbe.edu.in पर चेक कर सकते हैं।
रिजल्ट कैसे जारी हुआ?
- रिजल्ट PDF फॉर्मेट में जारी किया गया है।
- छात्रों को रिजल्ट देखने के लिए किसी भी लॉगिन क्रेडेंशियल की जरूरत नहीं है।
- हालांकि, FMGE Scorecard 2025 डाउनलोड करने के लिए लॉगिन डिटेल्स की आवश्यकता होगी।
- स्कोरकार्ड डाउनलोड करने की सुविधा 21 अगस्त 2025 से उपलब्ध होगी।
FMGE Result 2025 कैसे चेक करें?
- ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
- नोटिफिकेशन सेक्शन में दिए गए लिंक ‘Result of FMGE June 2025 Session’ पर क्लिक करें।
- PDF खुलेगी, उसमें FMGE Result Direct Link 2025 चुनें।
- अपना Roll Number खोजें और क्वालिफाइंग स्टेटस देखें।
रिजल्ट में खास बातें
- रिजल्ट मेरिट लिस्ट PDF के रूप में उपलब्ध है।
- NBE ने जानकारी दी है कि 5 उम्मीदवारों का रिजल्ट रोक दिया गया है, क्योंकि उनके मामले की जांच नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) की Exam Ethics Committee के पास लंबित है।