सितंबर 2025 में बैंक 15 दिन रहेंगे बंद! देखें आपके राज्य में कब बंद रहेंगे बैंक

0
63
सितंबर 2025, बैंक
सितंबर 2025 में बैंक 15 दिन रहेंगे बंद! देखें आपके राज्य में कब बंद रहेंगे बैंक

सितंबर 2025 में देशभर के बैंक कई मौकों पर बंद रहेंगे। इस महीने छुट्टियों की कुल संख्या 15 तक पहुँच रही है। हालांकि, ये छुट्टियां हर राज्य में एक जैसी नहीं होंगी। अलग-अलग राज्यों के हिसाब से बैंकों के कामकाज पर असर पड़ेगा। ऐसे में ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि बैंक जाने से पहले छुट्टियों की पूरी लिस्ट जरूर चेक कर लें।

जम्मू-कश्मीर में इस बार सबसे ज्यादा बैंक बंद रहेंगे। यहां 5, 6, 12 और 23 सितंबर को बैंक की छुट्टी रहेगी, इसके अलावा हर रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार को तो बैंक हमेशा की तरह बंद रहेंगे। हालांकि राहत की बात ये है कि ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं इन छुट्टियों में भी चालू रहेंगी। यानी डिजिटल ट्रांजैक्शन, UPI और नेट बैंकिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

सितंबर 2025 में बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट

  • 3 सितंबर (बुधवार): झारखंड (रांची) – कर्मा पूजा
  • 4 सितंबर (गुरुवार): केरल (कोच्चि, तिरुवनंतपुरम) – पहला ओणम
  • 5 सितंबर (शुक्रवार): गुजरात, मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, केरल, मणिपुर, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, जम्मू-कश्मीर – ईद-ए-मिलाद/मिलाद-उन-नबी, तिरुवोनम
  • 6 सितंबर (शनिवार): सिक्किम, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर – ईद-ए-मिलाद/इंद्रजात्रा
  • 12 सितंबर (शुक्रवार): जम्मू-कश्मीर – ईद-ए-मिलाद के अगले दिन (शुक्रवार)
  • 22 सितंबर (सोमवार): राजस्थान (जयपुर) – नवरात्र स्थापना
  • 23 सितंबर (मंगलवार): जम्मू-कश्मीर – महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन
  • 29 सितंबर (सोमवार): त्रिपुरा, सिक्किम, पश्चिम बंगाल – महा सप्तमी/दुर्गा पूजा
  • 30 सितंबर (मंगलवार): त्रिपुरा, ओडिशा, असम, मणिपुर, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड – महा अष्टमी/दुर्गा अष्टमी/दुर्गा पूजा

यानी अगर आपको सितंबर में बैंक से जुड़े किसी भी जरूरी काम निपटाने हैं, तो छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए ही प्लान बनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here