बांग्लादेश ने नीदरलैंड को पहले T20 में हराया, घरेलू मैदान पर 10 साल बाद रचा इतिहास

0
50
बांग्लादेश
बांग्लादेश ने नीदरलैंड को पहले T20 में हराया, घरेलू मैदान पर 10 साल बाद रचा इतिहास

बांग्लादेश ने नीदरलैंड को सिलहट में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया। इस शानदार जीत के साथ बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। खास बात यह है कि यह बांग्लादेश की पिछले 10 साल में घरेलू मैदान पर गेंदों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है।

नीदरलैंड की पारी रही फीकी

पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 136 रन ही बना सकी। टीम की ओर से तेजा ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए, जबकि मैक्स 23 और टिम 16 रन ही जोड़ सके। बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद ने घातक गेंदबाजी की और 4 विकेट झटके। सैफ हसन ने 2 विकेट लिए, वहीं मुस्तफिजुर रहमान को 1 सफलता मिली।

बांग्लादेश की दमदार बल्लेबाजी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने तीसरे ओवर में ही पहला विकेट खो दिया। परवेज हुसैन 9 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद तंजीद हसन (29 रन) और कप्तान लिटन दास ने पारी को संभाला। दोनों ने 66 रन की अहम साझेदारी की। तंजीद के आउट होने के बाद लिटन दास (54* रन, 29 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के) और सैफ हसन (36* रन, 19 गेंद) ने टीम को 39 गेंद शेष रहते जीत दिला दी।

10 साल बाद बना रिकॉर्ड

यह जीत बांग्लादेश के लिए ऐतिहासिक रही। टीम ने घरेलू मैदान पर इस दशक की सबसे बड़ी टी20 जीत दर्ज की है। आखिरी बार बांग्लादेश ने 2014 टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान को 48 गेंद शेष रहते हराया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here