लखनऊ-रायबरेली रेल मार्ग पर स्थित Bachhrawan Station को संवारने का काम चल रहा है। करीब 4.50 करोड़ रुपये से होने वाले कार्यों से स्टेशन का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है, जिससे स्टेशन का कायाकल्प हो सके। एक साल के भीतर काम पूरा कर लिया जाएगा।
स्वच्छ पेयजल के लिए पानी टंकी का निर्माण, जर्जर आवासों की मरम्मत, पार्किंग की व्यवस्था बेहतर बनाने का काम चल रहा है। करीब 4.50 करोड़ रुपये से होने वाले कार्यों की शुरुआत अक्तूबर में हुई थी। इन छह महीनों में लगभग 50 फीसदी काम कराए जा चुके हैं। यात्रियों के लिए सुविधाएं भी बढ़ाई जा रही हैं, जिससे यात्रियों की संख्या में भी इजाफा होगा।
सौंदर्यीकरण के तहत Bachhrawan Station के प्लेटफार्म नंबर एक एवं दो पर यात्रियों के बैठने के लिए बेंच, छाया के लिए टिन शेड, स्टेशन परिसर में महिला एवं पुरुष शौचालय की सुविधा मिलेगी। कैंटीन भी बनेगी, जिससे यात्रियों को खाने-पीने की वस्तुएं मिल सकें। यात्री प्रतीक्षालय बनने से यात्रियों को आराम करने की सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़ें- लड़कियों के संग होटल में न मनाएं रंगरेलियां, आपके साथ भी घट सकती है ये घटना
वरिष्ठ खंड अभियंता अरुण कुमार ने 4.50 करोड़ रुपये से स्टेशन का सौंदर्यीकरण कराने के साथ ही यात्री सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। छह महीने में 50 फीसदी काम हो चुके हैं। एक वर्ष में काम पूरा कर लिया जाएगा।
Bachhrawan Station का मुख्य भवन काफी पुराना होने की वजह से जर्जर हो चुका है, जिसके स्थान पर नया भवन बना है। स्टेशन को नए भवन में शिफ्ट करा दिया गया है। नए भवन में ही बुकिंग एवं आरक्षण काउंटर संचालित होने लगे हैं। अब पुराने जर्जर भवन को ढहाने की रूपरेखा तैयार कर ली गई है।
Bachhrawan Station पर रोजाना रुक सकती हैं 20 ट्रेनें
बछरावां रेलवे स्टेशन पर रोजाना 20 ट्रेनें रुकती हैं, जिनसे सफर करने वाले यात्रियों की संख्या औसतन पांच हजार प्रतिदिन है। आसपास के शहरों में रोजाना सफर करने वाले दैनिक यात्रियों की संख्या भी अधिक है। स्टेशन पर सुविधाएं बढ़ने से यात्रियों की संख्या में भी इजाफा होगा। यात्रयों का कहना है कि रेलवे स्टेशन को विकसित किया जाना और सुविधाएं बढ़ाया जाना बहुत जरूरी हो गया है।