Ather Rizta Z अब मिलेगा टच-इनेबल्ड स्क्रीन के साथ, पुराने मॉडल्स को भी मिलेगा अपडेट

0
59
Ather Rizta Z
Ather Rizta Z अब मिलेगा टच-इनेबल्ड स्क्रीन के साथ, पुराने मॉडल्स को भी मिलेगा अपडेट

Ather Energy ने अपने लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather Rizta Z को बड़ा अपडेट दिया है। अब इसमें टच-इनेबल्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। खास बात यह है कि यह सिर्फ नए मॉडल्स पर ही नहीं बल्कि पुराने मॉडल्स पर भी मिलेगा। कंपनी इसे OTA (Over The Air) अपडेट के ज़रिए रोलआउट करेगी, यानी यह अपग्रेड रातों-रात सभी स्कूटर्स पर आ जाएगा।

डिज़ाइन और स्टोरेज

Ather Rizta Z का डिज़ाइन पहले जैसा ही रहेगा। इसमें फ्रंट एप्रन पर एम्बेडेड हेडलाइट और लंबी व फ्लैट सीट दी गई है। स्कूटर में 34 लीटर अंडरसीट स्टोरेज और 22 लीटर फ्रंक स्पेस मिलता है, जो इसे और भी प्रैक्टिकल बनाता है।

Rizta Z में पहले से मौजूद 7-इंच का TFT स्क्रीन, Google Maps नेविगेशन, कॉल और म्यूजिक कंट्रोल, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, पिंग माई स्कूटर, फॉलसेफ समेत कई स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स भी जारी रहेंगे।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.3 kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो 22 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 80 kmph है और यह 0-40 kmph सिर्फ 4.7 सेकेंड में पकड़ लेता है।

बैटरी पैक्स तीन ऑप्शन में मिलते हैं – 2.7 kWh, 2.9 kWh और 3.7 kWh। इसके साथ रेंज 123 km से लेकर 159 km तक मिलती है, जो वेरिएंट पर निर्भर है।

नया “Infinite Cruise” फीचर

इसके साथ ही Ather ने अपने 450 Apex मॉडल के लिए नया Infinite Cruise फीचर लॉन्च किया है। इसमें क्रूज़ कंट्रोल, हिल क्लाइंब असिस्ट और क्रॉल कंट्रोल शामिल हैं। यह फीचर ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ भी काम करेगा और 2025 में बने सभी मॉडल्स पर उपलब्ध होगा। यह अपडेट Ather को EV स्कूटर सेगमेंट में और भी मज़बूत बनाएगा क्योंकि ग्राहक अब और भी स्मार्ट व टेक-फ्रेंडली राइड का मज़ा ले पाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here