
एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने अगले राउंड में जगह बना ली। हालांकि मैच के बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया—भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। इस पर अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
मैच के बाद हैंडशेक से किया परहेज़
मैच खत्म होने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे सीधे डगआउट की ओर लौट गए और पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। यही नहीं, टॉस के समय भी सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने हैंडशेक नहीं किया था। इस बात पर पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस और पूर्व खिलाड़ी भड़क उठे।
शोएब अख्तर ने दी प्रतिक्रिया
स्पोर्ट्स चैनल पर बातचीत करते हुए शोएब अख्तर ने कहा—
“भारत ने अच्छा खेला है। ये क्रिकेट है, इसे पॉलिटिकल मत बनाओ। हाथ मिला लेना चाहिए था। मैं होता तो जरूर हैंडशेक करता। झगड़े तो घर में भी होते हैं, इसका मतलब ये नहीं कि उसे हमेशा बढ़ाते रहो। गेम ऑफ क्रिकेट में स्पोर्ट्समैनशिप ज़रूरी है।”
पहलगाम घटना से जुड़ा विवाद
दरअसल, हाल ही में पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने निर्दोष भारतीयों की हत्या कर दी थी। इसी घटना से पूरे देश में गुस्सा था और इसी वजह से टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मैच के दौरान और बाद में पाकिस्तान टीम से दूरी बनाए रखी।
सेना और पीड़ित परिवारों को समर्पित की जीत
मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि यह जीत पहलगाम पीड़ितों और भारतीय सेना को समर्पित है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों का यह फैसला पाकिस्तानी फैंस को भले ही नागवार गुजरा हो, लेकिन भारत में इसे सही ठहराया जा रहा है।