तीसरे बच्चे पर गाय और 50 हजार का इनाम; पीएम मोदी ने भी की सांसद की जमकर तारीफ

0
110
तीसरे बच्चे पर गाय और 50 हजार का इनाम; पीएम मोदी ने भी की सांसद की जमकर तारीफ
तीसरे बच्चे पर गाय और 50 हजार का इनाम; पीएम मोदी ने भी की सांसद की जमकर तारीफ

आंध्र प्रदेश के विजयनगरम से तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के सांसद अप्पलानायडु कालिसेट्टी ने हाल ही में एक अनोखी और चर्चित पहल की है, जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। उन्होंने घोषणा की है कि यदि कोई महिला तीसरे बच्चे को जन्म देती है, तो उसे विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा। तीसरा बच्चा अगर बेटी होगी, तो 50,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी, और अगर बेटा होगा, तो एक गाय भेंट की जाएगी।

इस अनोखे फैसले ने न केवल आम लोगों का ध्यान खींचा है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कालिसेट्टी के इस कदम की सराहना की है। सोमवार को संसद भवन में कालिसेट्टी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू और अन्य टीडीपी सांसदों के साथ पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान पीएम ने उनकी मेहनत, सोच और समाज में बदलाव लाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की खुलकर तारीफ की।

मार्च 2025 में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कालिसेट्टी ने यह घोषणा की थी। उन्होंने कहा था –

“अगर कोई महिला तीसरे बच्चे के रूप में बेटी को जन्म देती है, तो मैं अपनी सैलरी से 50,000 रुपये दूंगा, और अगर बेटा है तो एक गाय भेंट करूंगा।”

इस पहल को जहां जनसंख्या वृद्धि के लिए एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है, वहीं यह महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में भी एक बड़ा संदेश है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने भी इस विचार की प्रशंसा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here