
एशिया कप 2025 में भारत और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच खेले गए मुकाबले में एक दिलचस्प नज़ारा देखने को मिला। जब भारत के ऑलराउंडर अक्षर पटेल तीसरा ओवर फेंकने आए, तब मैदान पर दो मलयाली खिलाड़ी एक ही फ्रेम में नज़र आए। विकेट के पीछे संजू सैमसन खड़े थे और सामने UAE के आक्रामक ओपनर alishan sharafu। इसी दौरान शराफू ने अक्षर पटेल की गेंद को एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से शानदार छक्का जड़ दिया।
22 साल के अलिशान शराफू का जन्म केरल के कन्नूर जिले के पझायंगड़ी में हुआ था, लेकिन उन्होंने 10 साल की उम्र से दुबई में क्रिकेट खेलना शुरू किया। UAE की ओर से खेलते हुए शराफू ने भारत के खिलाफ बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी की और 17 गेंदों में 22 रन बनाए। उनकी पारी का अंत जसप्रीत बुमराह की घातक यॉर्कर पर हुआ।
अपने छोटे से प्रवास में alishan sharafu ने भारतीय गेंदबाजों पर अच्छे शॉट खेले। उन्होंने बुमराह को स्क्वायर लेग के पीछे चौका जड़ा और हार्दिक पांड्या की गेंद पर लगातार दो चौके लगाए। पहला शॉट स्लिप के ऊपर से एज पर गया, लेकिन दूसरा चौका पूरी तरह टाइमिंग पर आधारित था, जिसे उन्होंने बैकवर्ड पॉइंट के ऊपर से मार दिया।
शराफू फिलहाल UAE टीम में अकेले मलयाली खिलाड़ी हैं। उन्होंने UAE अंडर-19 टीम की कप्तानी भी की है और मई 2025 में शारजाह में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश को हराने वाली टीम का हिस्सा रहे। यह जीत UAE क्रिकेट टीम की किसी टेस्ट खेलने वाले देश के खिलाफ पहली जीत थी।
शराफू अपने आक्रामक अंदाज के लिए पहले से ही मशहूर हैं। 17 साल की उम्र में उन्होंने UAE की T10 लीग में पहला शतक जड़ा था, जब उन्होंने सिर्फ 42 गेंदों पर 146 रन बना दिए थे। इस पारी में उन्होंने 14 छक्के और 11 चौके लगाए थे और क्रिस लिन का रिकॉर्ड (91 रन, 30 गेंद) तोड़ डाला था।
एशिया कप में भले ही उनकी पारी लंबी नहीं चली, लेकिन अलिशान शराफू ने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा और यह साबित कर दिया कि वे आने वाले समय में UAE क्रिकेट के बड़े सितारे बन सकते हैं।