रायबरेली में दलित युवक की हत्या पर गरमाई सियासत, अजय राय बोले – ‘बाबा का जंगलराज है’

0
2
रायबरेली में दलित युवक की हत्या पर गरमाई सियासत
रायबरेली में दलित युवक की हत्या पर गरमाई सियासत

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में दलित युवक हरिओम की हत्या के मामले ने अब सियासी रंग ले लिया है। यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सोमवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने परिवार को सांत्वना दी और योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

अजय राय ने कहा कि “आज पूरे प्रदेश में बाबा का जंगलराज चल रहा है। बाबा के लोग ही दलितों और गरीबों को मार रहे हैं।”

पीड़ित परिवार से मिले अजय राय

अजय राय सोमवार सुबह मृतक हरिओम के घर पहुंचे। उन्होंने परिवार का दुख साझा करते हुए कहा कि “ये बहुत गरीब परिवार है। हरिओम जब अपनी पत्नी से मिलने जा रहा था, तब रास्ते में उसे बेरहमी से मारा गया। परिवार ने बताया कि पुलिस मौके पर मौजूद थी, अगर चाहती तो हरिओम की जान बचाई जा सकती थी। पुलिस उसे थाने में रोक सकती थी, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया।”

सीएम योगी पर अजय राय का हमला

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब हरिओम ने राहुल गांधी का नाम लिया, तब हमलावर और भड़क गए और उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि “ये बाबा के राज में अत्याचार और अन्याय का दौर चल रहा है। बाबा के लोग ही गरीबों और दलितों की हत्या करा रहे हैं। पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम है।”

अजय राय ने कहा कि अपराध यूपी के हर जिले में बढ़ चुका है। बनारस से लेकर रायबरेली तक लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “फतेहपुर के व्यक्ति को रायबरेली में पीट-पीटकर मार दिया गया — ये साबित करता है कि प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं बची।”

क्या है मामला

मृतक हरिओम फतेहपुर का रहने वाला था और अपनी पत्नी से मिलने रायबरेली आया था। रास्ते में कुछ लोगों ने उसे चोर समझकर पकड़ लिया और बेरहमी से पीटा। इस दौरान हरिओम ने राहुल गांधी का नाम भी लिया, लेकिन हमलावरों ने उसे नहीं छोड़ा। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पीड़ित परिवार से बात की है और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here